वाराणसी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विवेक तिवारी शूट आउट को फेक एनकाउंटर बताया। कहा कि यह एनकाउंटर नहीं हत्या है। इसे सीधा- सीधा मर्डर का केस कहा जाएगा। बताया विवेक तिवारी प्रकरण में हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सूबे में विभिन्न अधिकारियों की आत्महत्या पर कहा कि उनके ऊपर काम का बोझ, परिवार या किसी भी आधार पर तनाव ज्यादा है।
अधिकारियों के आत्महत्या पर कहा काम का दबाव और पारिवारिक कारणों से तनावग्रस्त हैं
यूपी में एक के बाद एक अधिकारियों के आत्महत्या के मामले से संबंधित सवाल के जवाब में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है, लेकिन, कभी-कभी व्यक्ति को अपने काम और परिवार, या किसी भी आधार पर कुछ न कुछ तनाव हो जाता है। उस तनाव के कारण किसी ने कुछ किया है। उसकी जानकारी ली जा रही है। लेकिन ऐसा नहीं है कि योगी सरकार में उनके ऊपर कोई प्रेशर है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोई बंगलुरू से आकर यहां आत्महत्या कर लेता है तो क्या हम कर्नाटका में जाकर बोले कि आप के कारण यह घटना हो गई है ?