30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video

सरिस्का सीटीएच के नाम जमीन का नामांतरण खोलने का विरोध

सरिस्का सीटीएच के नाम जमीन का नामांतरण खोलने के विरोध में किसान सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया और कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मांग की कि जमीन का यूटेशन नहीं खोला जाए। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले बड़ी संया में किसान मिनी सचिवालय पहुंचे। उन्होंने गेट […]

Google source verification

अलवर

image

Anshum Ahuja

Jul 09, 2024

सरिस्का सीटीएच के नाम जमीन का नामांतरण खोलने के विरोध में किसान सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया और कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मांग की कि जमीन का यूटेशन नहीं खोला जाए।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले बड़ी संया में किसान मिनी सचिवालय पहुंचे। उन्होंने गेट पर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि सरिस्का वन क्षेत्र का सीमांकन शीघ्र करवाया जाए। इसके लिए बनाई जाने वाली कमेटी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को रखा जाए। किसान जिस भूमि पर काबिज है, उसे न छेड़ा जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सीटीएच एरिया के लिए अलग-अलग जगह ली गई हैं। जानबूझकर अलग स्थानों की पहाड़ियों को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि पेइंग गेस्ट योजना से किसानों को जोड़ा जाए। साथ ही सरिस्का में बनने वाला एलिवेटेड रोड अभी नहीं बनाया जाए। इसके लिए स्थानीय नागरिकों से संवाद किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।