नई दिल्ली। केरल राज्य में मनाया जाने वाला ओणम यहां के लोगों का प्रमुख त्योहार है। ओणम का उत्सव सितम्बर माह में राजा महाबली के स्वागत के लिये बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। बैसे तो इस त्योहार को मुख्य तौर पर मलयाली हिन्दू मनाते हैं। क्योंकि इस दिन से इनके नए साल की शुरुआत मानी जाती है। इस नये साल के स्वागत का एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी जयचंद्रन केएस और सुरभि राय डांस करते हुये देखे जा रहे है इनके डांस को देखकर आप भी अनुमान लगा सकते है कि यह त्यौहार इनके लिये कितना महत्वपूर्ण है। इनकी खुशी इस डांस में ही देखने से प्रगट हो रही है। इस विडियों को जब इन्होनें अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया तो यह तेजी से वायरल होने लगा।