पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों से बाज नहीं आ रहा। एक तरफ तुर्की के इस्तांबुल में तालिबान और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत चल रही थी। वहीं, दूसरी तरफ उसने सीजफायर तोड़ते हुए अफगानिस्तान पर ना सिर्फ मोर्टार दागे बल्कि कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में सीमा चौकियों पर गोलीबारी भी की। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान हमले में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 घायल है। हालांकि मौत का आंकड़ा स्थानीय लोगों के हवाले से है। ऐसे में आधिकारिक रूप से पुष्टि का इंतजार है। पाकिस्तानी हमलों के बाद अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर शांति की उम्मीदें एक बार फिर धूमिल हो गईं हैं। पाक सेना ने कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डाक जिले के लुकमान गांव में अफगान तालिबान के सीमा रक्षकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद मोर्टार हमले भी किए।