22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश

कतर पर कोई भी हमला किया तो.. दोस्त नेतन्याहू को ट्रंप का अल्टीमेटम

कार्यकारी आदेश में आश्वासन दिया गया, "अगर कतर पर किसी भी तरह का सैन्य हमला होता है तो उसे अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा माना जाएगा. ऐसे हमले की स्थिति में संयुक्त राज्य अमेरिका और कतर शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए राजनयिक, आर्थिक और यदि आवश्यक हो तो सैन्य उपाय करेगा।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Oct 02, 2025

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर की सुरक्षा की गारंटी देने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई देश दोहा पर हमला करता है तो अमरीका उस पर सैन्य कार्रवाई करेगा। ये एग्जिक्‍यूटिव ऑर्डर 29 सितंबर को साइन किया गया है। इजरायल के दोहा पर हमले के बाद आए इस ऑर्डर को ट्रंप की तरफ से अपने दोस्त नेतन्याहू को दी गई बड़ी चेतावनी माना जा रहा है। पिछले महीने 9 सितंबर को इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक किया था। अमरीका सहित कई देशों ने इस हमले की निंदा की थी।