7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश

Nepal Gen Z Protest : बेकाबू उपद्रवी, संसद पर कब्जा, देखते ही गोली मारने का आदेश.. जानिए अब तक क्या हुआ

हालात पर काबू पाने के लिए नेपाल की सरकार ने काठमांडू, पोखरा समेत छह शहरों में कर्फ्यू लगा दिया और सड़कों पर सेना की तैनाती कर दी है। प्रधानमंत्री के पी ओली ने सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटाने से इंकार कर दिया है. कैबिनेट बैठक में ओली ने कहा सरकार का फैसला सही है। उन्होंने कहा कि सरकार उपद्रवी Gen-Z के आगे नहीं झुकेगी।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Sep 08, 2025

नेपाल की राजधानी काठमांडू की सड़कों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लगाए प्रतिबंध के खिलाफ यहां हजारों की संख्या में Gen-Z लड़के और लड़कियां सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शन के दौरान हिंसा के चलते 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल है। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर प्रतिबंधित क्षेत्रों में घुसने की कोशिश की. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और कई जगहों पर फायरिंग की गई। प्रदर्शनकारी संसद भवन परिसर में घुस गए। हालात काबू से बाहर होते देख प्रशासन ने राजधानी के संवेदनशील इलाकों, खासकर संसद क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया..