30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश

…तो छोड़ दूंगा राष्ट्रपति का पद, रूस-यूक्रेन जंग के बीच जेलेंस्की का चौंकाने वाला ऐलान

यूक्रेन के राष्ट्रपति के लिए आधिकारिक तौर पर ज़ेलेन्स्की का कार्यकाल खत्म हो चुका है। 20 मई 2024 को उनका पांच वर्षीय राष्ट्रपति कार्यकाल खत्म हो गया था।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Sep 25, 2025

करीब चार साल से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि रूस के खिलाफ युद्ध खत्म होने के बाद वो राष्ट्रपति पद छोड़ने के लिए तैयार है। एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने साफ किया कि उनका मकसद जंग खत्म करना है और उसके बाद वे इस पद पर नहीं रहना चाहते। उनका इरादा शांतिकाल में अपने देश का नेतृत्व करने का नहीं है। अगर रूस के साथ सीजफायर हो जाता है, तो वे यूक्रेन की संसद से चुनाव कराने के लिए कहेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या जंग खत्म समाप्त होने पर वो अपना काम खत्म मानेंगे, जेलेंस्की ने कहा कि वो पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। उनका उद्देश्य युद्ध समाप्त करना है ना कि सिर्फ सत्ता में बने रहना। ज़ेलेन्स्की ने यूक्रेन में अगले राष्ट्रपति चुनाव के बारे में भी अपडेट दिया। ज़ेलेन्स्की ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच अगर सीज़फ़ायर हो जाए, तो उसके बाद चुनाव हो सकते हैं।