विदिशाPublished: Sep 08, 2023 04:07:48 pm
Faiz Mubarak
जर्जर हो रही स्कूल की इमारत तोड़ते समय भरभराकर गिरी छत। हादसे में उपसरपंच के पति समेत एक मजदूर की मौत। उपसरपंच का बेटा भी गंभीर घायल हुआ है।
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पंचायत के अंतर्गत आने वाले आदमपुर गांव में शुक्रवार को एक जर्जर स्कूल भवन को तोड़ते समय बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की इमारत तोड़ते समय भवन की छत भरभराकर नीचे आ गिरी, जिसके नीचे खड़े तीन लोग दब गए। अचानक से हुए इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है। हादसे में जान गवाने वालों में उपसरपंच अफसरी बी का पति आबिद खान और मजदूर जमील खान शामिल हैं।