23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से एक और मौत, लगातार दूसरी मौत से मचा हड़कंप

जिले में कोरोना से दूसरी मौत होते ही स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासनिक अमले तक में हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
कोरोना से एक और मौत, लगातार दूसरी मौत से मचा हड़कंप

कोरोना से एक और मौत, लगातार दूसरी मौत से मचा हड़कंप

विदिशा. कोरोना की तीसरी लहर में विदिशा जिले में कोरोना से दूसरी मौत होते ही स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासनिक अमले तक में हड़कंप मच गया है। अस्पताल में तुरंत पीपीइ किट और संक्रमण से बचने के तमाम उपाए किए जाने लगे हैं, वहीं लोग भी अलर्ट हो गए हैं। यहां अब मरीजों की जांच भी कोविड नियमों के तहत होने लगी है, ऐसे में नजारा देखकर ही साफ नजर आने लगा है कि वो दिन फिर लौट रहे हैं।

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 दिनों में बढ़कर 470 पहुंच चुकी है और इन चार दिनों के बीच जिले के मेडिकल कॉलेज मेें भर्ती दो संक्रमित मरीजों की मौत चिंता बढ़ाने वाली है। लोग भी सतर्क हुए हैं और वे मेडिकल कॉलेज पहुंचकर व सैंपल लेने वाली टीम को सूचना देकर अपना सेंपल करा रहे है। शनिवार को यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती बासौदा के बरेठ निवासी करीब 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित मजबूतसिंह यादव की मौत होने की जानकारी सामने आई और शव को रविवार को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए बासौदा भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग मजबूत सिंह को 14 जनवरी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। वे कोविड-19 के मरीज थे। कॉलेज में भर्ती रहते दूसरे दिन बुजुर्ग की मौत हो गई। नपा के स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की सूचना पर रविवार को नगरपालिका ने शव को प्राप्त किया एवं कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए शव को बासौदा भिजवाया है। मालूम हो कि इससे पूर्व 10 जनवरी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती बीना निवासी करीब 92 वर्षीय धर्मचंद जैन 11 जनवरी को कोरोना संक्रमित रहते मौत हुई थी। इस तरह चार दिन के बीच कोरोना से संक्रमित दूसरी मौत यहां हुई है, जबकि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब पिछले दो दिन से जिले में 100 से अधिक संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं।


होम आइसोलेशन में 465 संक्रमित मरीज
जिले में एक दिन पूर्व तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 470 हो चुकी। इनमें 465 संक्रमित होम आइसोलेशन में है, जबकि मेडिकल कॉलेज में पांच मरीज आइसोलेशन में होना बताए गए हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज में सैंपल कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे, लेकिन सैंपल देने के बाद लोगों को क्वारंटीन होना चाहिए पर ऐसा नहीं हो पा रहा।

यह भी पढ़ें : ड्रीम गर्ल बन सेक्सटार्शन कर रहे मथुरा के ठगोरे-पुरुष ही युवती बन रिकार्ड करते हैं पोर्न वीडियो

कोरोना से बचाव के लिए मास्क पर जोर, हो रही चालानी कार्रवाई
कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा मास्क पर जोर दिया जा रहा। जिले के सभी थानांतर्गत सड़कों, चौराहों, बाजारों में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई जारी है। इस पुलिस जिले में 1 हजार से अधिक लोगों पर चालानी कार्रवाई कर चुकी ओर और यह अभियान लगातार जारी है और इसका असर भी अब दिखाई देने लगा है। शहर में सब्जी मंडी, बस स्टैंड आदि क्षेत्र में अभी और ध्यान दिए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है।