
crime, crime news Vidisha, Vidisha District Congress President, Dr Mehtab Singh Yadav, District congress president Mehtab Singh Yadav,attack on Vidisha congress leader, Vidisha political news, Vidisha news
विदिशा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मेहताब सिंह यादव के घर बीती रात तलवार लेकर दो लोगों ने हमला कर दिया। पहले गालियां देकर यादव परिवार को बाहर निकलने के लिए ललकारा, जब कोई नहीं निकला, तो कार में तोड़-फोड़कर आरोपी भाग गए। पुलिस ने डॉ. यादव के पुत्र राजेश की रिपोर्ट पर राजेश यादव और अंकित यादव के खिलाफ प्रकरण कायम किया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. यादव के पुत्र राजेश यादव ने बताया कि रात 3 बजे जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तब घर के बाहर गालियों की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली और उन्होंने गैलरी में आकर देखा कि नीचे मेरे कैम्पस में राजेश और उनका लड़का अंकित यादव हाथ में तलवार लिए मुझे व मेरे परिवार को गालियां देकर ललकार रहे थे। वे बाहर निकलने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जब डॉ. यादव के घर से कोई नहीं निकला तो वे बाहर खड़ी कार में तोडफ़ोड़ करके चले गए। कार का सामने का कांच, साईड विंडो और हेडलाइट फोड़कर कार में करीब 50 हजार का नुकसान पहुंचाया है।
प्रकरण कायम
आरोपी बाहर निकलने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जब डॉ. यादव के घर से कोई नहीं निकला तो वे बाहर खड़ी कार में तोडफ़ोड़ करके चले गए। कार का सामने का कांच, साईड विंडो और हेडलाइट फोड़कर कार में करीब 50 हजार का नुकसान पहुंचाया है।कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर भादंवि की धारा 294,427,506 तथा 34 के तहत प्रकरण कायम किया है।
Published on:
02 Oct 2017 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
