
विदिशा. शहर में चल रहे रामलीला मेले में रविवार को लोग उमड़ पड़े. अवकाश का दिन होने से यहां दिन भर काफी भीड़भाड़ बनी रही। इससे मेले में दुकान लगाकर बैठे सभी छोटे बड़े व्यवसायियों की भी बल्ले—बल्ले हो गई. सभी लोगों का अच्छा व्यवसाय हुआ। रामलीला मेले में सैंकड़ों दुकानें लगी हैं. यहां कई सामान बाजार की अपेक्षा कुछ सस्ते मिलते हैं और यही कारण है कि लोग यहां खरीदी करने भी आते हैं.
रामलीला मेले में रविवार को सुबह से लोगों का तांता लगा रहा। लोग यहां लगे विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लेते रहे। चाट पकौड़ी की दुकानों पर महिलाओं, युवतियों बच्चों की भीड़भाड़ बनी रही। यहां सोफ्टी की भी कई दुकानें लगी हैं जहां लोगों की लाइन लगी रही. मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहक देखे गए.
मेले में बच्चों के खेल खिलौने की दुकानों पर सबसे ज्यादा गहमागहमी रही. इसके अलावा कपड़ा, जनरल स्टोर्स जूते चप्पल आदि दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग मेले में आए और यहां चल रही रामलीला देखने के साथ ही मेले में जमकर खरीदी की।
मेले में विभिन्न प्रकार की करीब 400 दुकानें लगाई गई- मेले में लगी कुछ दुकानों में बाजार की तुलना में कुछ सस्सा सामान मिल रहा है. मेले में विभिन्न प्रकार की करीब 400 दुकानें लगाई गई हैं. रविवार को यहां व्यवसाय बहुत अच्छा होने की संभावना जताई गई। व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि इन दुकानों पर रविवार को 1 करोड़ से अधिक की खरीदी हुई है.
Published on:
06 Feb 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
