30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों पर गिरी सीलिंग, टला हादसा

कुछ महीने पहले ही लगी सीलिंग अचानक टूटकर यात्रियों पर गिर गई

less than 1 minute read
Google source verification

image

veerendra singh

Jan 04, 2017

vidisha

vidisha


गंजबासौदा.
सोमवार की रात करीब 9 बजे स्टेशन परिसर में बने मुसाफिर खाने में कुछ महीने पहले ही लगी सीलिंग अचानक टूटकर यात्रियों पर गिर गई। सीलिंग गिरने से यात्री बार-बार बच गए और एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया। जब यह सीलिंग गिर थी उस समय कुछ ही यात्री मुसाफिर खाने में मौजूद थे जिसके चलते ही मुसाफिरों को चोटें नहीं आई हैं। हालांकि रेलवे प्रशासन इसे ठेकेदार का घटिया निर्माण बता रहा है।


वहीं रेलवे प्रशासन ठेकेदार पर कार्रवाई की बात भी कर रहा है। यह सीलिंग रेलवे के जीएम के आने के कुछ दिन पहले ही लगाई गई थी। ताकि जीएम रेलवे के मुसाफिर खाने को साफ एवं स्वच्छ व विकास हुआ है इस द्रष्टि से देखे। लेकिन रेलवे के आला अफसरों ने जीएम से बहाबाही लूटने के चलते यह भी नहीं देखा कि ठेेकेदार द्वारा लगाई जा रही सीलिंग घटिया है और अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार द्वारा घटिया सीलिंग ही लगा दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार का भुगतान भी कर दिया गया है। उस समय रेलवे के आला अफसरों ने जीएम से बहाबाही तो लूट ली लेकिन इस घटिया सीलिंग निर्माण का खामियाजा अब मुसाफिरों को भुगतना पड़ेगा। शीघ्र यदि इस सीलिंग मरम्मत सही तरीके से नहीं कराई गई तो किसी भी दिन यह सीलिंग गिर सकती है और मुसाफिरों को इस सीलिंग के गिरने से गंभीर चोटें भी आ सकती हैं। हालांकि रेलवे प्रशासन इस सीलिंग को बदलवाने की बात कर रहा है व ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें

image