28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व राज्यपाल बोले- मुसलमानों ने चूड़ियां नहीं पहनी, एक-दो करोड़ मर भी जाएं तो गम नहीं

एमपी के विदिशा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेसियों को लताड़ा। उन्होंने कांग्रेस में हिन्दुत्व और धार्मिक यात्राओं की बात करने शर्म की बात करार दिया। कुरैशी ने कहा, कांग्रेस में कुछ लोग जय गंगा मैया और जय नर्मदा मैया कहते हैं। यह बड़े शर्म की बात है, डूब मरने की बात है।

2 min read
Google source verification
page1vidhsa.png

विदिशा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेसियों को लताड़ा

एमपी के विदिशा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेसियों को लताड़ा। उन्होंने कांग्रेस में हिन्दुत्व और धार्मिक यात्राओं की बात करने शर्म की बात करार दिया। कुरैशी ने कहा, कांग्रेस में कुछ लोग जय गंगा मैया और जय नर्मदा मैया कहते हैं। यह बड़े शर्म की बात है, डूब मरने की बात है। वे यहीं नहीं रुके। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे। मुसलमानों ने चूड़ियां नहीं पहनी, एक-दो करोड़ मर भी जाएं तो गम नहीं।

उप्र सहित तीन राज्यों के राज्यपाल रह चुके अजीज कुरैशी ने लटेरी में ये बातें कहीं। उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी के जन्मदिन पर आयोजित कांग्रेस के जिला स्तरीय अल्पसंख्यक सदभावना सम्मेलन मेें विवादित बयान देकर खलबली मचा दी।

यहां कुरैशी ने कहा, मुसलमान किसी का गुलाम नहीं है, क्यों वोट दे आपको। देशभर में 22 करोड़ मुसलमान हैं। एक-दो करोड़ मर भी जाएं तो गम नहीं है। हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे, लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। कांग्रेस के कुछ लोग आज हिन्दुत्व, धार्मिक यात्राओं की बात करते हैं। जय गंगा मैया और जय नर्मदा मैया कहते हैं। यह बड़े शर्म की बात है, डूब मरने की बात है।

उन्होंने मंच से कहा कि मुझे कोई डर नहीं, निकाल देना पार्टी से। यह भी कहा कि आप नौकरी देते नहीं, पुलिस, सेना व नेवी में लेते नहीं तो क्यों वोट दे आपको। नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते हैं, जय बोलते हैं, गर्व से कहो मैं हिन्दू हूं। पीसीसी के दफ्तर में मृर्तियां बिठाते हैं, ये डूब मरने की बात है।

कुरैशी ने तल्ख लहजे में कहा कि देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि वे अच्छी तरह से समझ लें कि मुसलमान आपका गुलाम नहीं है, जो आप हुक्म दें और आपके हुक्म की तामील की जाए। मुसलमान क्यों वोट दें आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं, फिर मुसलमान आपको क्यों वोट दें।

Story Loader