2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस जिले को बड़ी सौगात, बनेंगी 45 सड़कें, हो गए टेंडर

Road News- अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रोड निर्माण के काम शुरु हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Contractors sat down after taking contracts of 45 roads in Vidisha in MP

Contractors sat down after taking contracts of 45 roads in Vidisha in MP

Road News -एमपी में रोड निर्माण पर खास ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश के विदिशा में तो एक दो नहीं करीब 4 दर्जन रोड बनने वाली हैं। इन निर्माण कार्यों का टेंडर भी हो चुका है। हालांकि ठेका हो जाने के बाद भी ठेकेदार सड़क बनाने का काम शुरु नहीं कर रहे हैं। महीनों व्यतीत हो जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं। शहर के लोग सड़कों के गड्ढों में पूर्व की भांति अब भी झटके खा रहे हैं। इधर, नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रोड निर्माण के काम शुरु हो जाएंगे।

विदिशा में खस्ताहाल सड़कों के नवनिर्माण और गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़कों के डामरीकरण के लिए छोटे-बड़े 45 कार्यों का करीब 5 करोड़ में ठेका किया गया है। निविदा प्रक्रिया के तहत दर्जन भर ठेकेदारों ने निर्माण की जिमेदारी ली। वार्ड पार्षदों को इन ठेकेदारों की ओर से जल्द कार्य शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन तीन से चार महीने निकाल देने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया।

जल्द शुरु होगा सड़कों का निर्माण कार्य

वार्ड पार्षदों ने नगर पालिका के सीएमओ दुर्गेश ठाकुर से भी निर्माण कार्य शुरू कराने की अपील की गई, लेकिन नतीजा सिफर है। फिलहाल अधिकारियों का तर्क है कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने में वक्त लग गया। जल्द ही सभी कार्य शुरू होंगे।

यह भी पढ़े : एमपी में फिर बहने लगी पुरानी बड़ी नदी, उद्गम स्थल पर निकली पानी की धार

यह भी पढ़े :एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें

परिषद की बैठक में भी उठा मुद्दा

ठेका होने के महीनों बाद भी कार्य शुरू नहीं होने का मुद्दा 29 मार्च को नगर पालिका परिषद की बैठक में भी उठाया गया। वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद धर्मेंद्र यादव ने बैठक में सीएमओ से निर्माण शुरू कराने की बात कही, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पार्षदों का कहना है कि जल्द ही कार्य शुरू नहीं हुआ तो बरसात में कार्य पूरा कर पाना संभव नहीं होगा।

अधर में अटकी 8 करोड़ की स्वीकृति

दूसरी ओर सीसी रोड, सड़क डामरीकरण व नाली के 8 करोड़ के निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति अधर में लटकी है। वार्ड क्रमांक एक से लेकर 39 तक के इन कार्यों के लिए प्रक्रिया जल्द ही पूरी नहीं की गई तो यह कार्य भी बरसात बाद तक के लिए लटक जाएंगे। अधिकारियों की माने तो वर्तमान में करीब 9 करोड़ के निर्माण कार्य जारी है, लेकिन इनकी रतार काफी धीमी है। पार्षदों ने काम में तेजी लाने की मांग की है।