
विदिशा। जिले के सिरोंज में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए ईरानी युवक और युवती को कोर्ट ने बरी कर दिया। छह माह से यह जेल में बंद थे। यह विदेशी नागरिक भारत घूमने आए थे और चोरी के इल्जाम में पकड़े गए थे।
ईरान के रहने वाले अली रजा अली मनेरी और युवती रुखसार अंसारी को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री अपूर्वा ताम्रकार ने चोरी के अपराध से बरा कर दिया। एक अगस्त 2022 को कृष्णा ज्वेलर्स के मालिक किशन सोनी की दुकान पर शाम सात बजे एक महिला और दो पुरुष सामान खरीदने आए थे, जिन्होंने दुकान से एक चांदी की अंगूठी और 48 हजार रुपए चोरी कर लिए थे।
इसकी रिपोर्ट सिरोंज थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस ने विदेशी नागरिक अली रजा निवासी तेहरान ईरान और रुखसार अंसारी निवासी रमानसा ईरान, अली मनेरी निवासी मरागेह ईरान के खिलाफ धारा 380 आइपीसी एवं धारा 3 पासपोर्ट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। इन पकड़े गए विदेशी नागरिकों की भाषा समझने के लिए ट्रांसलेटर को पुलिस ने बुलाया था। सिरोंज न्यायालय में आरोपियों को पकड़कर पेश किया गया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया था। तीनों विदेशी नागरिक कई दिनों से जेल में थे। यह ईरान से भारत घूमने आए थे। कोर्ट ने तीनों को निर्देश पाते हुए बरी कर दिया। विदेशी नागरिकों की पैरवी सिरोंज के अभिभाषक अशोक शर्मा ने की।
Updated on:
27 Jan 2023 05:08 pm
Published on:
27 Jan 2023 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
