
यहां स्टॉल लगाकर गायों को कराया गया डिनर, 56 प्रकार के फल-सब्जी थे टेबल पर मौजूद
विदिशा. अकसर आपने सब्जी की दुकानों और भूख से तड़पती हुई गायों के मुंह मारने और उसके बाद दुकानदारों द्वारा दुत्कार कर उन्हें भागने के दृश्य तो देखे होंगे, लेकिन जन्माष्टमी के पूर्व ऐसा दृश्य भी देखा गया, जहां शादी-जन्मदिन के उत्सवों में स्टॉल पर लजीज भोजन की तरह गायों को भी 56 प्रकार के फल और सब्जियों का स्टॉल पर स्वाद चखने को मिला, वो भी किसी दुत्कार और लाठियों की मार की जगह आरती और जयकारों के श्रद्धाभाव के बीच।
गायों को रात के भोजन का आयोजन शहर के पुरुषोत्तम निराश्रित गौशाला विशालनगर में किया गया। यहां गायों के लिए 56 भोग के आयोजन किया गया। इसके आयोजक बने संजय प्रजापति जिन्होंने अपनी टीम के साथ भोपाल जाकर गायों के लिए फल-सब्जियां जुटाईं और गायों के लिए ये अनूठा आयोजन किया। जब गायों के लिए व्यवस्थित स्टॉल सजाकर उन्हें बुलाकर पहले आरती उतारते हुए जब भोजन शुरू कराया, तो दृश्य देखते ही बनता था। पूरा परिसर गायों के इस अनूठे 56 भेाग से आनंदित हो उठा था।
विधायक ने गायों का इलाज कराने का किया वादा
इस मौके पर विधायक शशांक भार्गव ने दुर्घटनाग्रस्त गायों को समय पर इलाज के लिए एंबूलेंस दिलाने का विश्वास दिलाया। भाजपा नेता मुकेश टंडन ने इस तरह के आयोजन की सराहना की। आयोजन में महेंद्र रघुवंशी, अतुल शाह, धर्मेंद्र मिश्रा, जितेंद्र रघुवंशी, विष्णु नामदेव, सुरेश मोतियानी, सुजीत देवलिया, रितु देवलिया, सुरेंद्र कुशवाह, पवन नामदेव, कुलदीप शर्मा, दीपक तिवारी, भीकमसिंह कुशवाह आदि अनेक लोग मौजूद थे।
Published on:
29 Aug 2021 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
