20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो BJP नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, कोंग्रेसियों के साथ रैली करने को लेकर पार्टी ने भेजा नोटिस

disciplinary action against 2 BJP leaders: मध्य प्रदेश पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले विदिशा में भाजपा ने अपनी ही पार्टी के दो बड़े नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

2 min read
Google source verification
disciplinary action against 2 BJP leaders

disciplinary action against 2 BJP leaders:मध्य प्रदेश के विदिशा में भाजपा ने अपनी ही पार्टी के दो बड़े नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी और नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा के पतियों को पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है। दोनों नेताओं से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। बताया गया है कि, दोनों नेता कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपनी ही सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाल रहे थे।

ये है पूरा मामला

दरअसल, विदिशा के एक गांव की सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। इस मुद्दे को उठाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी के पति कैलाश रघुवंशी ने एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने खराब सड़क की हालत दिखाते हुए पदयात्रा निकालने की अपील की। उनकी इस अपील के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा के पति राकेश शर्मा भी इस पदयात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी और कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल थे।

यह भी पढ़े- कमल के उल्टे 'फूल' पर सियासत : कांग्रेस के वीडियो को भाजपा ने बताया भारतीय संस्कृति का अपमान

पार्टी ने की कार्रवाई

भाजपा ने इसे पार्टी के नियमों का उल्लंघन मानते हुए तुरंत कार्रवाई की। हाल ही जिला अध्यक्ष बने महाराज सिंह दांगी ने दोनों नेताओं को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 'पार्टी अनुशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता स्पष्ट है। किसी भी नेता को नियमों का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कांग्रेस की इस यात्रा में भागीदारी करना और भी गंभीर मामला है।” नोटिस में 15 दिन के अंदर इस सवाल का जवाब मांगा गया कि दोनों नेताओं ने पार्टी गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया और कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर यात्रा क्यों निकाली।

यह भी पढ़े- पहली बार 26 जनवरी की परेड में शामिल होगी 'खजराना गणेश मंदिर' की झांकी, प्लान तैयार

कांग्रेस का पक्ष

इस मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा कि यह यात्रा राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर आधारित थी। उन्होंने इसे धार्मिक यात्रा बताते हुए कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर यह कदम उठाया गया। हालांकि, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में ऐसी घटना का होना अपने-आप में कई बड़े सवालों को जन्म देता है।