
Dispute between CMO and complainant
सिरोंज. मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालमुकुंद कुशवाह के छोटे भाई के वाटर प्लांट पर पहुंचे खाद्य-औषधि विभाग के दल ने जहां पानी के सैंपल लिए, वहीं दल के साथ पहुंचे शिकायतकर्ता संजीव पालीवाल द्वारा प्लांट में दस्तावेजों को खंगालने से नाराज सीएमओ भड़क गए। पालीवाल से पूछा गया कि वे किस हैसियत से आए हैं और दस्तावेजों को कैसे हाथ लगा रहे हैं। इस दौरान सीएमओ और पालीवाल के बीच जमकर हाथापाई हुई और उसका वीडियो वायरल हो गया। बाद में यह मामला थाने पहुंचा, लेकिन एफआईआर नहीं कराई गई।
शुक्रवार को नगर के रॉयल सिटी में मौजूद वाटर प्लांट पर पहुंचकर खाद्य एवं औषधि विभाग की पांच सदस्य टीम ने पानी के नमूने लेने की कार्रवाई की। इस दौरान शिकायतकर्ता संजीव पालीवाल भी वहां पहुंच गए। लेकिन जांच के समय प्लांट संचालिका रानी कुशवाह वहां पर मौजूद नहीं थीं। जब रानी कुशवाह को इस बात का पता लगा तो उन्होंने अपने जेठ नपा सीएमओ बालमुकुंद कुशवाह को फोन पर पूरी जानकारी दी। इस पर सीएमओ तत्काल प्लांट पर पहुंचे और देखा कि पालीवाल प्लांट पर मौजूद दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर रहे थे। इस पर दोनों में विवाद हुआ और हाथापाई हो गई। इस दौरान कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे जो जल्दी ही वायरल हो गया। इस मामले में सीएमओ कुशवाह ने पालीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि संजीव पालीवाल का पारिवारिक संपत्ति विवाद चल रहा है, इस कारण मैं सीएमओ की हैसियत से उसका नामांतरण नहीं कर पा रहा हूं और फाइल पर टीप लगा दी है। इससे ही नाराज होकर पालीवाल मेरी तमाम जगह शिकायतें कर रहा है और मुझे, मेरी पत्नी को, परिवार को परेशान करने का काम कर रहा है। छोटा भाई वाटर प्लांट चलाता है, जहां पालीवाल ने घुसकर कर्मचारियों को धमकाया और दस्तावेजों से छेड़छाड़ की। रोकने पर मारपीट करने लगा। हम इस मामले में थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दे रहे हैं।वहीं वाटर प्लांट संचालिका रानी कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम के साथ एक बाहरी व्यक्ति भी वहां पर पहुंचा और उसके द्वारा प्लांट पर रखे दस्तावेज एवं अन्य सामग्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान मेरे जेठ द्वारा उसे इस काम को रोका गया तो वह मेरे जेठ के साथ गाली गलौंच करते हुए लड़ने पर उतारू हो गया और झूमाझटकी करने लगा। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पता चला है कि इस दौरान पालीवाल और कुशवाह भी थाने जा पहुंचे और टीआई से विवाद के बारे में बताया। लेकिन एफआइआर नहीं कराई गई। सिरोंज टीआई मनोज दुबे ने बताया कि दोनों पक्ष आए थे, विवाद के बारे में चर्चा जरूर की लेकिन किसी ने भी एफआइआर नहीं कराई है।
Published on:
07 Jul 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
