
मंडीबामोरा। इस तरह घरों में भरा रहा दूषित पानी।
मंडीबामोरा। मंडीबामोरा-निर्तला मार्ग पर ग्राम मढ़बामोरा में करीब करीब ४६ करोड़ रूपए की लागत से सड़क निर्माण तो निर्माण एजेंसी ने कर दिया, लेकिन नालियों का निर्माण नहीं किया। वहीं सड़क बनने से घर काफी नीचे हो गए हैं और सड़क ऊंची जिससे पानी निकासी के इंतजाम नहीं होने के कारण लोगों के घरों के सामने और घरों में दूषित पानी भरा रहा है। जिससे नागरिक परेशान हैं। वहीं बारिश में और ज्यादा दिक्कत होगी।
यहां रहने वाले रवि साहू और अरविंद रघुवंशी सहित अन्य रहवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान सड़क की खुदाई ठीक से नहीं की गई इस कारण सड़क की ऊंचाई बढ़ गई और इस इलाके के लगभग सभी मकान नीचे रह गए। जबकि दूसरे गांवों में रहवासी इलाकों में सड़क चौड़ी कर दोनों ओर कवर्ड नालियां बनाई गई हंै। जिससे कि पानी निकासी हो सके और नालियों की वजह से हादसे भी न हो। लेकिन मढ़बामोरा में ऐसा नहीं हुआ। जिसका खामियाजा अब यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पंचायत की नालियों का दूषित पानी भी अब सड़क ऊंची होने की वजह से निकल नहीं पा रहा है। जिससे यह गंदा पानी हमेशा लोगों के घरों के सामने सड़क पर ही भरा रहता है। जिसमें से गांव के सैकड़ों लोग निकलने को मजबूर है। साथ इससे कई तरह की बीमारियां फैल रही है। दुर्गंध से लोगों के बुरे हाल है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से बारिश से पहले सड़क के दोनों ओर पक्की नाली निर्माण की मांग की है।
Published on:
25 May 2020 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
