
विदिशा. गांव में एक व्यक्ति ने दो हजार रुपए की शर्त जीतने के लिए गंदी नाली का पानी पी लिया। शर्त लगाने वाले लोगों में से किसी ने बुजुर्ग का नाली का पानी पीते हुए विडियो बना लिया औऱ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि विदिशा जिले के आनंदपुर थाना इलाके के जावती गांव की यह घटना बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बुजुर्ग के परिजन नाराजगी जता रहे हैं। वीडियो में एक बुजुर्ग नाली का पानी पीते हुए दिखाया गया है। बताया दजा रहा है कि 13 जनवरी को गांव में कुछ लोगों ने बुजुर्ग से दो हजार रुपये की शर्त ऱकी थी कि गांव की नाली का पानी पीकर दिखाए फिर क्या था बुजुर्ग ने नाली का पानी हाथों में लेकर पी लिया।
ग्रामीणों के अनुसार वीडियो में दिख रहा व्यक्ति पन्ना लाल कुशवाह है। गांव में लोगों सार्वजनिक चबूतरे पर धूप सेक रहे थे। तभी पन्नालाल से एक सुपारी छूटकर नाली में गिर गई। तभी पन्नालाल ने नाली से सुपारी निकाल ली साफ कर खाने लगा, तभी कुछ लोगों ने पन्नालाल से नाली का पानी पीने की शर्त रख दी और इनाम रखा दो हजार रुपए।
फिर क्या था तेश में आकर पन्नालाल नाली के पानी को हाथ से उठाकर अपने मुंह से लगा लिया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि उत्तम कुशवाहा ने बताया कि पानी मुंह से लगाने के बाद भी उसको शर्त के दो हजार रुपये नहीं मिले हैं। वीडियो वायरल होने के बुजुर्ग के परिजन नाराजगी जता रहे हैं इस पूरी घटना को गांव में सरपंच के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है।
Published on:
16 Jan 2022 02:31 pm

बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
