
Encroachment spreading on the bypass
विदिशा. विदिशा बायपास अभी टू लेन है, लेकिन इसको फोर लेन करने के मान से बायपास के दोनों ओर जगह छोड़ी गई थी। प्रशासन ने उस जगह पर सघन पौधरोपण कर उन्हें ट्री गार्ड से सुरक्षित भी किया था। लेकिन सैंकड़ों पौधे और ट्री गार्ड में से गिनती के पौधे और ट्री गार्ड ही बचे हैं। अधिकांश लोगों ने पौधों और ट्री गार्ड को उखाडकऱ वहां अपनी फेंसिंग कर खेती शुरू कर दी है या फिर वहां निर्माण कर लिया है। लोगों ने बायपास के पानी निकासी की जगह पैक कर वहां रास्ते बना लिए हैं। यह सब बायपास पर खुलेआम हो रहा है, लेकिन प्रशासन की नजर इस सब पर नहीं है, यही कारण है कि बायपास पर अतिक्रमण लगातार पसरता जा रहा है। कुछ प्रशासनिक उदासीनता और कुछ राजनैतिक संरक्षण के कारण अतिक्रमण हटाने की दिशा में कारगर काम नहीं हो पा रहा है।
अग्रवाल एकेडमी से लेकर मिर्जापुर बायपास तक कम से कम सौ जगह पर इस तरह का अतिक्रमण है, जहां सरकारी निशानों को मिटाकर आगे तक फेंसिंग कर लोगों ने खेती कर रखी है। कई जगह अस्थाई अतिक्रमण तो कई जगह स्थाई अतिक्रमण भी खूब हो गया है। तत्कालीन एसडीएम आरपी अहिरवार ने 2016-17 में बायपास के दोनों ओर सैंकड़ों पौधे लगवाकर उन्हें ट्री गार्ड से संरक्षित कराया था। इसमें नगर के सेवाभावी और पर्यावरण से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया था। लेकिन उसके बाद बायपास के अतिक्रमण और इस पौधरोपण को नजरअंदाज किया जाता रहा। बीच में दो बार अतिक्रमण विरोधी मुहिम बायपास पर चली, लेकिन एक-दो दिन काम कर और चंद अतिक्रमण हटाकर अगले दिन पर टाल दिया गया, जो अगला दिन फिर कभी नहीं आया। यही कारण है कि बायपास के दोनों ओर कदम-कदम पर लोगों ने अपने चीरे, फेसिंग, बागड़ लगाकर खेती शुरू कर दी है और पक्के निर्माण भी कर लिए हैं। इस पूरी प्रक्रिया में प्रशासन द्वारा पूर्व में लगाए गए पौधे और ट्री गार्ड गायब कर दिए गए।
यह वह क्षेत्र है जहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की बारिश पानी बहकर आता था और बायपास ऊंचा होने से उसके दोनों ओर बनी खंतियों से बहकर निकल जाता था। लेकिन कई लोगों ने अपने घर, शोरूम, प्रतिष्ठान, कॉलोनियों के रास्ते बनाने के लिए इन खंतियों को जगह-जगह से पूर दिया और वहां पक्के निर्माण कर बारिश के इस पानी की निकासी का रास्ता ही बंद कर दिया। इससे अब बारिश का पानी निकलने में भी कई जगह परेशानी आने लगी है। यह केवल एक बायपास मार्ग की ही स्थिति है। पूरे शहर और वार्डों, बाजार तथा रास्तों का जिक्र इसमें शामिल नहीं है। उनकी हालत तो और बुरी है।
---
बायपास पर अतिक्रमण की जानकारी मिली है। टीम भेजकर सर्वे कराएंगे और शीघ्र ही इस दिशा में कार्रवाई होगी।
-जीएस वर्मा, एसडीएम विदिशा
Published on:
22 Jul 2023 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
