22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, सुशांत सिंह की फोटो लगाकर कहा- कोई हमारे साथ भी खड़ा हो

सुशांत सिंह राजपूत का फोटो लगाकर किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन।

2 min read
Google source verification
news

किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, सुशांत सिंह की फोटो लगाकर कहा- कोई हमारे साथ भी खड़ा हो

विदिशा/ मध्य प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद जहां सूबे की सरकार बाढ़ पीड़ितों और खासकर किसानों को हर संभव मदद पहुंचाने के वादे और दावे के बीच प्रदेश के विदिशा में किसानों ने भारी बारिश के कारण हुए फसल के नुकसान की भरपाई को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रदर्शन के दौरान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर को भी रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि, जिस तरह लोग फिल्मस्टार को न्याय दिलाना चाहते हैं, उसी तरह उन्हें किसानों की पीड़ा समझते हुए उनके साथ खड़ा होना चाहिए।

पढ़ें ये खास खबर- अनलॉक 4 की गाइडलाइन, अब रविवार को नहीं लगेगा लॉकडाउन, बार-रेस्टोरेंट समेत खुलेगा ये सब

विरोध के बीच अभिनेता को दी श्रद्धांजलि

जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर विदिशा के जाफरखेड़ी गांव में किसानों ने अपने खेतों में खड़े होकर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक किसान और कांग्रेसी नेता देवेंद्र सिंह राठौड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, भारी बारिश के कारण क्षेत्र में फसलें नष्ट हो गई हैं। सरकार सिर्फ वादे कर रही है, लेकिन अब तक कोई जमीनी मदद नहीं मिली है। किसानों ने सुशांत सिंह राजपूत के चित्रों के साथ विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान दिवंगत अभिनेता को भी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

पढ़ें ये खास खबर- कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पूरा परिवार हुआ क्‍वारंटीन


लोगों और मीडिया से की समर्थन की मांग

विरोध के दौरान किसानों ने मीडिया और लोगों से समर्थन की मांग करते हुए उनके साथ खड़े होने का आग्रह किया, जैसे पूरे देश में राजपूत को न्याय दिलाने के लिए लोग खड़े हैं।एक अन्य किसान सुंदर सिंह ने कहा कि, उनके परिवार के लोग फसल बर्बाद होने के कारण उसी तरह दुखी हैं, जैसे सुशांत के परिवार वाले उनकी मृत्यु होने पर दुखी हैं। इस बीच, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जी.एस वर्मा ने कहा कि, फसल के नुकसान का आकलन फसल कटाई के बाद किया जाएगा। हालांकि, मौजूदा समय बर्बाद हुई फसल का सर्वेक्षण किया जा रहा है।