scriptविदिशा में भी अलर्टः एनडीआरएफ ने 250 से अधिक लोगों को बचाया, देखें Updates | flood in vidisha rescue operation betwa river flood | Patrika News

विदिशा में भी अलर्टः एनडीआरएफ ने 250 से अधिक लोगों को बचाया, देखें Updates

locationविदिशाPublished: Aug 16, 2022 05:45:02 pm

Submitted by:

Manish Gite

flood in vidisha-भोपाल के भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुलने से बेतवा में बढ़ा पानी…।

vidisha1.png

विदिशा। मध्यप्रदेश में भारी बारिश से पूरे प्रदेश के डैम खोल दिए गए हैं, वहीं सभी नदी-नाले उफान (flood in vidisha) पर हैं। मंगलवार को बेतवा नदी (betwa river) खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। पूरे जिले के 23 रास्ते बंद होने से सैकड़ों गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है, वहीं जिले की 35 पुल और पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है। बाढ़ से घिरे ढाई सौ से अधिक लोगों को एनडीआरएफ (ndrf) के जवानों सुरक्षित बचा लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने विदिशा कलेक्टर (vidisha collector) से बात की है और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास तेज करने को कहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो