
traffic rules
MP News: भोपाल में तीन दिन पहले ट्रैफिेक सिग्नल पर हुए हादसे के बाद अब यहां अधिकारियों की नींद टूटी है। थाना प्रभारी ने एक ओर जहां थाना परिसर में स्कूल व यात्री बस चालकों व ऑपरेटरों के साथ कंडक्टरों की बैठक बुलाई और जांच अभियान चलाकर 16 वाहनों की जांच कर चालान काटा।
वहीं उनसे 7600 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया। बैठक के दौरान बस ऑपरेटरों को निर्धारित नियमों की जानकारी देते हुए दो दिवस के भीतर सभी दस्तावेज लेकर थाने में प्रस्तुत होने को कहा गया।
बस ऑपरेटरों के साथ बैठक में कहा गया कि वाहनों में रजिस्ट्रेशन पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, फिटनेस सहित अन्य दस्तावेजों को साथ रखें। इसके अलावा बसों में अग्निशमन यंत्र के अलावा प्राथमिक चिकित्सा किट भी उपलब्ध कराएं। बसों में इमर्जेंसी विंडो सहित निर्धारित मानक के अनुरूप अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए।
सभी को हिदायत दी गई कि इन दस्तावेजों में कमी और सुविओं के अभाव में सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूबेदार रितेश बाघेला ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। आगे भी जांच अभियान जारी रहेगा।
इधर, जिला मुख्यालय में भी कलेक्टर ने बैठक बुलाकर बस ऑपरेटरों को सभी निर्धारित मानकों के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक की ओर से चेतावनी भी दी गई कि निर्धारित मानकों का उल्लंघन मिला तो वाहनों व ऑपरेटरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी व यातायाता प्रभारी सहित बड़ी संया में स्कूल संचालक व ऑपरेटर मौजूद रहे।
-सभी वाहनों में गति नियंत्रक लगा होना अनिवार्य है।
-यात्री बसों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाएं।
-वाहनों में कैमरे और पैनिक बटन लगे होने चाहिए।
-वाहन में प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध होना चाहिए।
-फायर अलार्म एंड प्रोटेक्शन सिस्टम भी अनिवार्य है।
-खिड़कियों पर काले शीशे या पर्दे नहीं लगे होने चाहिए।
Published on:
16 May 2025 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
