1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले किया किशोरी को अगवा, फिर किया ऐसा जानकर रह जाएंगे आप हैरान….

विदिशा जिले के गंजबासौदा की घटना, गंैगरेप का प्रयास नहीं हुआ सफल, 4 आरोपी गिरफ्तार...  

2 min read
Google source verification
police station

विदिशा. जिले की गंजबासौदा में घर के सामने से दिन दहाड़े एक १६ साल की किशोरी को अगवा करने और फिर उसके साथ दुष्कृत्य का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग की रिपोर्ट पर रेप के आरोपी सहित तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना रेलवे के टीआईडी ऑफिस के पास की है। जीआरपी टीआई एडी कनारे ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लाल पठार के पास करीब ३ बजे नाबालिग अपने घर के बाहर कचरा फेंकने गई थी। इसी दौरान दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया और टीआरडी ऑफिस के पास ले जाकर जित्तू नाम के युवक ने उसके साथ दुष्कृत्य किया। इस दौरान उसके तीन अन्य साथी भारत, राजू और आकाश भी सहयोगी बने। इन सबकी योजना गैंगरेप की थी, जो सफल नहीं हो सकी। दोपहर ३ बजे से गई नाबालिग का जब शाम ७ बजे तक पता नहीं लगा तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट डाली। इस पर जीआरपी पुलिस ने पड़ताल की और मालगोदाम क्षेत्र से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभी अपहरण और दुष्कृत्य के साथ ही पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

इधर, प्यार के त्रिकोण में फंसी युवती ने कोतवाली में जहर खाया

विदिशा में पहले अपने ही चचेरे भाई से प्यार कर शादी कर ली, और अब एक दूसरा युवक भी उससे शादी करना चाह रहा है। परिवार वाले भाई से शादी स्वीकारने को तैयार नहीं। ऐसी कशमकश में युवती ने पुलिस को बुलाया और कोतवाली पहुंचकर जहर खा लिया। गंभीर हालत में युवती को भोपाल रेफर किया गया है।
घटना राजपूत कॉलोनी की है। पुलिस के मुताबिक युवती ने बताया था कि वह अपने बड़े पापा के लडक़े से प्यार करती थी और उन दोनों ने शादी भी कर ली। दोनों ही राजपूत कॉलोनी में विक्रम राजपूत का मकान लेकर किराए से रह रहे थे। विक्रम उस युवक का दोस्त था, जिसने युवती से शादी की थी। भाई- बहन के रिश्ते को पति-पत्नी के रूप में घरवाले स्वीकारने को तैयार नहीं थे। वहीं कोई और युवक भी युवती से शादी का दबाव बना रहा था। वह युवक कौन था अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। बस इसी उहापोह में युवती उलझकर परेशान थी।


शनिवार की सुबह करीब पौने ग्यारह बजे एक युवती ने पुलिस को फोन किया कि वह बहुत परेशान है। वह रामलीला परिसर के पास छिपी हुई है। इस मैसेज पर कोतवाली टीआई ने सब इंस्पेक्टर शहनाज बानो को कोतवाली की मोबाइल टीम लेकर रामलीला क्षेत्र में जा पहुंचीं। इस बीच वहां डायल १०० पहुंच गई और मेला क्षेत्र में बनने वाली पुलिस चौकी के पास से उस युवती को ढूंढकर कोतवाली ले आई। साथ में सब इंस्पेक्टर शहनाज बानोभी थीं। रास्ते में युवती पुलिसकर्मियों से अच्छे से बातचीत कर घटना बताती रही। कोतवाली आकर युवती को कोतवाली परिसर में बने सखी वन स्टॉप पर बयान दर्ज कराने के लिए छोड़ दिया। कुछ देर बाद कोतवाली परिसर में हल्ला हो गया।
किसी आरक्षक ने आवाज दी कि इसके मुंह से झाग आ रहा है। तत्काल पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवती को हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवती के बयान भी दर्ज नहीं हो सके हैं। अस्पताल में युवती की मां और चाचा भी पहुंच गए थे। पुलिस ने इस दौरान युवती के उस घर पर भी दबिश दी जहां राजपूत कॉलोनी में वह किराए से रह रही थी, लेकिन उसे वहां कोई नहीं मिला।