17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘डांसिंग अंकल’ के बाद ‘हेलो फ्रेंड्स चाय पी लो’ वाली आंटी ने मचाया तहलका, पुलिस ने लिया सहारा, दिया ये मैसेज

'डांसिंग अंकल' के बाद 'हेलो फ्रेंड्स चाय पी लो' वाली आंटी ने मचाया तहलका, पुलिस ने लिया सहारा, दिया ये मैसेज

2 min read
Google source verification
hello friends chai pi lo

hello friends chai pi lo

विदिशा। इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की धूम मची हुई है। आपको बता दें कि रातोरात सोशल मीडिया के सुपरस्टार बन चुके मध्य प्रदेश के विदिशा के डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव की लोकप्रियता अब बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी फैल चुकी है। डब्बू अंकल की लोकप्रियता के कारण अब उन्हें कई टीवी शोज के ऑफर भी आने लगे हैं। इतना ही नहीं अपने देश में ही नहीं उन्हें विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है। पेशे से प्रोफेसर संजीव कुछ ऐसे वायरल हुए कि अब वे 'दस का दम' तक के मंच पर पहुंच गए हैं। अगले हफ्ते आने वाले 'दस का दम' के एपिसोड में डब्बू अंकल अपने डांस के जौहर दिखाएंगे। ये बात तो थी डांसिंग अंकल डब्बू की लेकिन बीते कुछ दिन से डब्बू अंकल के बाद 'हेलो फ्रेंड्स चाय पी लो' वाली आंटी ने भी सोशल मीडिया में तहलका मचाया हुआ है।

डब्बू अंकल के बाद अब ये

विदिशा (मप्र) डब्बू अंकल के बाद अब सोमवती महावर नाम की एक महिला इंटरनेट की नई सनसनी बन गई है। लोगों को उनके चाय पीने और चाय पूछने का अंदाज खूब पसंद आ रहा है। लेकिन बता दें कि यूट्यूब जैसे प्लैटफॉर्म पर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। जैसे डब्बू अंकल का वीडियो शेयर कर किसी ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था ठीक वैसे ही वैसे ही मुंबई पुलिस के एक ट्वीट की वजह से 'हेलो फ्रेंड्स चाय पी लो' वाली आंटी सोमवती महावर एकदम से चर्चा में आ गई हैं।

रोजाना वायरल हो रहे वीडियो

सोशल मीडिया पर 'चाय वाली आंटी' के रोजना एक वीडियो वायरल हो रहे है। इनके बारे में इंटनेट पर ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन इनका नाम सोमवती महावर है। अपने वायरल वीडियो में ये महिला एक डायलॉग कहती हैं- 'हैलो फ्रेंड्स! चाय पी लो'। ये वीडियो पूरे 14-15 सेकंड का है। सोमवती महावर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुबंई पुलिस ने इनके द्वारा लोगों तक एक मैसेज पहुंचाया है।

पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से सोमवती महावर का एक वीडियो पोस्ट करते हुए सेफ्टी और सिक्युरिटी के को देखते हुए मैसेज लिखा है- हैलो फ्रेंड्स, हेलमेट पहन लो। बता दें कि मुंबई पुलिस अनोखे अंदाज में ट्वीट करने को लेकर पहले से ही फेमस है। इस ट्वीट में इक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- मुंबई पुलिस आपका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी शानदार है। आप मजेदार तरीके से लोगों को सही रास्ता दिखा रहे हैं। मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1700 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है।

आप भी रातों-रात बन सकते हैं स्टार

सोशल मीडिया में जितनी तेजी से चीजें वायरल हो रही है उनसे कोई भी रातों-रात स्टार बन सकता है। आप भी किसी सोशल मैसेज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल सकते है और डांसिंग अंकल की तरह स्टार बन सकते है।