7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा दशहरा पर हुआ 15 जोड़ों का विवाह, अतिथियों ने वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद

गंगा दशहरा पर हुआ 15 जोड़ों का विवाह, अतिथियों ने वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद

2 min read
Google source verification
vidisha, vidisha news, vidisha patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, Chief minister's daughter marriage scheme, kanyadaan yojna, cm shivraj, shaadi, relationship, marriege,

गंगा दशहरा पर हुए 15 जोड़ों के विवाह, अतिथियों ने वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद

विदिशा। गंगा दशहरा पर नगरपालिका ने बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया। इसमें 15 वर-वधु दाम्पत्य सूत्र में बंधे।
सुबह से विवाह के लिए पूर्व से पंजीकृत शहरी क्षेत्र के अलावा आसपास गांव के वर-वधु एवं उनके परिजन गणेश मंदिर में एकत्रित होने लगे थे। परिजन आपस में मिलते रहे। दुल्हनों का श्रंगार होता रहा। वहीं दूल्हे भी अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से घिरे रहे। विवाह स्थल पर पूजन सामग्री के अलावा बर्तन, बिछिया, मंगलसूत्र, पायल आदि उपहार स्वरूप दिए गए। दोपहर में विवाह की रस्म हुई। इस दौरान परिजनों की काफी भीड़ रही। सभी में विवाह को लेकर उत्साह था लेकिन गर्मी और उमस के कारण परेशान भी हो रहे थे। विवाह उपरांत सभी सभी वर-वधुओं को मंच पर बुलाकर उनका स्वागत किया गया।

जीवन साथी पाकर खुश हुए वर वधु
सम्मेलन में वर वधु अपने अपने जीवन साथी को पाकर खुश नजर आए। उन्होंने एक दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया और कहा कि हम हर परिस्थिति में एक दूसरे के साथ रहेगें। साथ ही एक दूसरे के परिवार के लिए समर्पित रहने की भी बात की।

परिवार के लोगों ने भी जताई खुशी
परिवार के लोगों ने कहा कि हर मॉ बाप का सपना होता है अपने बच्चे की शादी करना। ताकि वे बुढ़ापे में चैन से मर सकें। आज हमारे बच्चों की शादी के अवसर हम बहुत खुश है। ऐसा लग रहा है कि बोझ कम हो गया। अब हमें इस बात की खुशी है कि कम से कम हमारे बच्चे अकेले नहीं है।

अतिथियों ने दिया आशीर्वाद
कार्यक्रम में नपाध्यक्ष मुकेश टंडन ने अपने संबोधन में सभी नव दंपतियों को सुखमय जीवन व संपन्नता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी विनीत कपूर, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सोनी ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में एसडीएम रविशंकर राय, भाजपा नेता अरविंद श्रीवास्तव, छत्रपाल शर्मा, मंजरी जैन, सुमन सोनी आदि मौजूद रहे।