18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस होने पर डांसर अंकल का किया सम्मान, मंच पर ही नाचने लगे डब्बू भैया, देखें Live Video

वर्ल्ड फेमस होने पर डांसर अंकल का किया सम्मान, मंच पर ही नाचने लगे डब्बू भैया, देखें Live Video

3 min read
Google source verification
dance

अब सेलेब्रिटी बन गए डांसर अंकल, फिल्मों का मिला ऑफर, सुनील शेट्टी के साथ करेंगे काम

भोपाल। गोविंदा की तरह डांस करने वाले डांसर अंकल को दुनियाभर में मिली लोकप्रियता के बाद उनके गृहनगर के लोगों ने शनिवार को सम्मानित किया। शहर में बकायदा एक मंच बनाया गया,जहां उन्हें प्रमुख अतिथियों ने सम्मानित किया। लेकिन बड़ी संख्या में आए लोग उस समय खुश हो गए जब डब्बू भैया डांस करने लगे। उनका लाइव डांस कवर करने के लिए बड़ी संख्या में मीडिया के लोग भी मौजूद थे।

अपनी रिश्तेदार की शादी में हुए लेडीज संगीत में विदिशा के संजीव श्रीवास्तव ने गोविंदा के गाने पर डांस किया था। वे गोविंदा के बड़े फेन है। गोविंदा की नकल करते हुए उन्होंने जिस जिंदादिली के साथ डांस किया, रातों रात उनका वीडियो वायरल हो गया और दुनियाभर में देखा जाने लगा। हजारों बार यह वीडियो शेयर हुआ। सोशल मीडिया के फेसबुक, वाट्सअप पर काफी शेयर हो रहा है।

नागरिकों ने किया डब्बू भैया का सम्मान

दुनियाभर में अपने डांस का जलवा बिखेरने वाले डब्बू भैया को विदिशा के लोगों ने हाथों हाथ लिया। शनिवार को दोपहर में शहर में औपचारिक रूप से एक मंच बनाया गया और अतिथियों ने हार-फूल पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर उनसे डांस का आग्रह किया गया तो वे जरा भी नहीं संकुचाते हुए डांस करने लगे। उन्होंने लोगों की फरमाइश पर गोविंदा के उसी गाने पर डांस किया, जो दुनियाभर में फेमस हुआ है। फिल्म खुदगर्ज का आपके आ जाने से... पर वे जमकर थिरके।

संजीव के डांस पर सीएम का ट्वीट

विदिशा के संजीव श्रीवास्तव भोपाल की भाभा यूनिवर्सिटी में जॉब करते हैं। 46 की उम्र में इतना फास्ट डांस करने पर मिली लोकप्रियता के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर बधाई दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी जब संजीव का डांस देखा तो उनसे भी रहा नहीं गया। उन्होंने भी झट से ट्वीट कर संजीव श्रीवास्तव की तारीफ कर दी। चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमारे विदिशा के प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव की जिंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। मानो या मा मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो खास बात है।

अमेरिका की दीपा ने किया कॉपी
प्रोफेसर संजीव का डांसिंग वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि वे देश-विदेश में रातों रात मशहूर हो गए। हर कोई उनका डांस देख मुस्कुराने लगता है। अमेरिका में रहने वाली भारतीय दीप बरार ने भी उनका डांस देखर उन्हें पूरी तरह से कापी कर लिया और एक वीडियो एडिट किया, जिसके एक हिस्से में प्रो. संजीव श्रीवास्तव दिख रहे हैं और दूसरे में खुद डांस करते हुए नजर आ रही हैं।

डांस देख हर कोई हुआ दीवाना
उन्होंने गोविंदा के गाने पर ऐसा डांस किया कि देखने वाले सभी हैरान रह गए। वे डांस वाले वीडियो में अपनी पत्नी अंजली श्रीवास्तव के साथ नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि यह वीडियो किसी शादी समारोह में लेडीज संगीत के दौरान का है। जिसमें उनकी पत्नी अंजली डांस करने में थोड़ा संकोच करती है, लेकिन संजीव पूरी शिद्दत के साथ गोविंदा के गाने पर डांस कर रहे हैं।

गोविंदा के इन गानों पर किया डांस
संजीव ने झूमकर गोविंदा की खुदगर्ज फिल्म का गाना आपके आ जाने से....पर डांस किया। वे इतनी शिद्दत के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं कि वे अपनी उम्र ही भूल गए। तो लोगों ने काफी सराहना भी की कि हर एक व्यक्ति के दिल में एक बच्चा होता है, जिसे उम्रभर जीना चाहिए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में संजीव और अंजली दोनों डांस के लिए मंच पर मौजूद हैं, लेकिन अंजली शर्माती हैं और संजीव बिल्कुल भी नहीं संकुचाते हैं। संजीव का डांस देखकर वहां मौजूद लोग भी इतनी उत्साहित हो जाते हैं कि रुपए न्यौछावर करने लगते हैं।

तरह-तरह के कमेंट्स
-साथ में लिखा जा रहा है कि उम्र नहीं होती बाधा, जब कुछ कर दिखाने का हो ठोस इरादा। इसके अलावा कुछ ग्रुप में आ रहा है कि दिल तो बच्चा है।
-एक व्यक्ति लिखते हैं कि उम्र कोई भी हो, जिंदादिली के साथ जीना चाहिए।
-फेसबुक पर भी लिखने वाले इस वीडियो से प्रेरणा लेकर लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि जब तक जियो मस्त रहो। बाकी जिंदगी खुशी में गुजार दो।
-कोई लिखता है कि दूसरो की परवाह मत करो, अपने लिए जीओ।