12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDISHA में बड़ा आयोजन, CM और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी आएंगे

मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से प्रदेश के किसानों के खाते में डालेंगे सीएम किसान कल्याण निधि

3 min read
Google source verification
VIDISHA में बड़ा आयोजन, CM और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी आएंगे

VIDISHA में बड़ा आयोजन, CM और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी आएंगे

विदिशा. तीन फरवरी को स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में प्रदेश स्तरीय आयोजन है। यहां से मुख्यमंत्री प्रदेश भर के किसानों के खाते में सीएम किसान कल्याण निधि की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डालेंगे। वहीं वे भोपाल, सागर और उज्जैन संभाग के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से लाभान्वित करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर एक लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई मंत्री, सांसद और विधायकों समेत संगठन के नेता भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम के इंतजाम एक नजर में...

01 लाख लोगों के लिए पंडाल

1000 बसें आएंगी

1000 चार पहिया वाहन आएंगे

08 स्थानों पर होगी पार्किंग

200 बसों की पार्किंग मंडी परिसर में ही

90 करोड़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास, लोकार्पण

20 निर्माण कार्य होंगे लोकार्पित और भूमिपूजन

50 हजार विदिशा जिले के लोग होंगे शामिल

50 हजार प्रदेश के अन्य जिलों से आएंगे लोग

300 पुलिसकर्मी जिले के तैनात होंगे

400 पुलिसकर्मी प्रदेश के अन्य जिलों से आएंगे

40 कर्मचारी तैनात रहेंगे कंट्रोल रूम में

---

पूरे प्रदेश में लाइव दिखेगा विदिशा का कार्यक्रम

इस प्रदेश स्तरीय आयोजन के संबंध में प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मीडिया को बताया कि आयोजन में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के हितग्राही भोपाल और सागर संभागों से विदिशा आएंगे, जबकि उज्जैन संभाग के हितग्राही वर्चुअल रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी हितग्राही विदिशा आएंगे। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का कार्यक्रम विदिशा से पूरे प्रदेश में लाइव दिखाया जाएगा।

90 करोड़ के निर्माण कार्य का लोकार्पण, शिलान्यास

इस आयोजन के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब 90 करोड़ रूपए के निर्माण कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें कलेक्ट्रेट के पास बने नए तहसील भवन, कनारा क्रिकेट ग्राउंड के पास बने छात्रावासों का लोकार्पण, कन्या महाविद्यालय परिसर में बने छात्रावासों का लोकार्पण और लोक निर्माण विभाग की सड़कों का भूमिपूजन शामिल है।

---

भाजपा कार्यालय को होगा उदघाटन, प्रदेशाध्यक्ष आएंगे

इस आयोजन के साथ ही पुराने जिला चिकित्सालय के समक्ष बने भाजपा जिला कार्यालय का उदघाटन भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी करेंगे। मुख्यमंत्री शेरपुरा िस्थत सीएम हाउस में भी जाएंगे और वहां भी कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। उनके साथ कृषि मंत्री कमल पटेल, प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, डॉ प्रभुराम चौधरी सहित सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।

एक हजार बसें, इतनी ही जीप-कार

कलेक्टर ने बताया कि इस आयोजन में करीब एक हजार बसें और इतनी ही जीप-कारों के शामिल होने की संभावना है। इस लिहाज से कार्यक्रम स्थल के पास आठ जगह पार्किंग की जा रही है। कोशिश है कि दूर से आने वाले लोगों को 500-600 मीटर से ज्यादा पैदल न चलना पड़े। कार्यक्रम स्थल पर ही सबके लिए चाय, पानी और शौचालय का इंतजाम किया गया है। अस्थाई चिकित्सालय भी बनाया जा रहा है। एंबूलेंस की भी व्यवस्था रहेगी।

---

सात सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे

एसपी डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिले के 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश से करीब 400 लोगों के बल की और मांग की गई है। करीब सात सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा होमगार्ड, वन विभाग और कोटवारों को भी तैनात किया जाएगा। एसपी के अनुसार करीब 200 बसों की पार्किंग मंडी परिसर में होगी बाकी अन्य स्थानों पर होगी। पीतल मिल, दुर्गानगर चौराहे और बंटीनगर में पुलिस पाइंट बनाए जा रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम के दिन ग्यारसपुर-सागर की ओर जाने वाले वाहनों को बायपास से निकलना होगा। इसके लिए रायसेन और सागर जिले के पुलिस अधीक्षकों से भी चर्चा हुई है कि वे भारी वाहनों को निर्देश दें। कार्यक्रम के दिन शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

---

कलेक्टर खुद करेंगे कंट्रोल रूम की मानीटरिंग

संबंधित खबरें

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। आयोजन में शामिल होने आ रहे हितग्राहियों की सुरक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जिसमें 40 कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। इस कंट्रोल रूम की मानटरिंग खुद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव करेंगे। यहां तैनात कर्मचारी हितग्राहियों के अपने शहर में पहुंच जाने तक 24 घंटे तक कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे।