
Morari बापू की रामकथा का 30 बीघा में आयोजन, NRI श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
आनन्दपुर/विदिशा. संत मोरारी बापू की रामकथा का भव्य आयोजन 11 मार्च से आनंदपुर के हनुमान मंदिर में शुरू हो रहा है। इसके लिए बापू की कुटिया सहित हनुुमान मंदिर परिसर में करीब दस बीघा में कथा पंडाल तैयार हो गया है। मेला, पार्किंग और भोजनशाला मिलाकर करीब 30 बीघा में यह अनुष्ठान हो रहा है। बापू 10 मार्च को हेलीकॉप्टर से आनंदपुर पहुंचेंगे। इसी दिन से देश-विदेश में बसे बापू के शिष्य और सदगुरू सेवा ट्रस्ट से जुड़े लोग भी कथा में पहुंचना शुरू हो जाएंगे। कथा स्थल पर विशेष मेहमानों के ठहरने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। करीब 15-20 हजार श्रद्धालुओं के लिए पंडाल सजाया जा रहा है। जबकि महानगरों और विदेशों से आने वाले मेहमानों के लिए 150 टेंट का एक गांव बसाया गया है। राम कथा 11 मार्च को शाम 4 बजे से होगी। जबकि 12 मार्च को 10 बजे से 1.30 बजे तक रहेगी।
सदगुरुनगर सेवा संघ ट्रस्ट आनन्दपुर द्वारा प्रसिद्ध राम कथावाचक संत मोरारी बापू की कथा का आयोजन 11 मार्च से हनुमान मंदिर पर किया जा रहा है। इसके लिए एक माह पहले से सेवा संघ द्वारा तैयारी की जा रहीं थी, अब इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।संस्था से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर परिसर में करीब दस बीघा खेत में कथा के श्रोताओं के लिए पंडाल, मंच आदि बनाया गया है। इसमें करीब 20 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम है। आवश्यकता पड़ने पर पंडाल बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा पार्किंग, मेला परिसर और भोजन शाला मिलाकर करीब 30 बीघा क्षेत्र में पूरे इंतजाम किए गए हैं। एक पंडाल में कथा का आयोजन होगा तो दूसरे पंडाल में श्रोताओं और अतिथियों के भोजन प्रसादी का इंतजाम रहेगा। दो दिन मौसम के खराब होने से पंडाल के कार्य में परेशानी आई है उसे भी आनन-फानन में दुरुस्त कर लिया गया है।
कथा के लिए सदगुरुनगर में दिनरात मजदूरों द्वारा कार्य किये जा रहे थे। मोरारी बापू की कथा सुनने के लिये गुजरात, मुुंबई, अहमदाबाद सहित बड़ी संख्या में एनआरआई मेहमानों के आने की संभावना है। इन खास मेहमानों के लिए विशेष इंतजाम वाले सर्वसुविधायुक्त डेढ़ सौ टेंट का गांव बसाया गया है। इनमें से प्रत्येक में दो-तीन पलंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा ट्रस्ट की एक विशाल इमारत में परिवार सहित आने वाले श्रद्धालुओं को ठहराने का इंतजाम किया जा रहा है।
---
आज आएंगे मोरारी बापू
रामकथा के भव्य आयोजन के लिए संत मोरारी बापू 10 मार्च की शाम तक हेलीकॉप्टर से राजपुर पठार पर बने हेलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां से वे संत कुटी पहुंचेंगे। इसके साथ ही अतिथियों के आने का सिलसिला भी शुक्रवार से ही शुरू हो जाएगा। महानगरों और विदेशों से भी लोग एक दिन पहले ही पहुंचने के आसार हैं।
---
गुना, अशोकनगर, भोपाल में भी होटल बुक
संस्था सूत्रों के अनुसार रामकथा के लिए आनन्दपुर के आसपास के शहरों गुना, अशोकनगर, भोपाल, सिंरोज, ब्यावरा, विदिशा सहित बीना के कुछ होटलों में कमरे बुक कराए गए हैं। लटेरी होटल संचालक ओमप्रकाश चौरसिया ने बताया कि हमारे होटल के सभी कमरों की करीब 15 दिन पहले ही ऑनलाइन बुकिंग कर ली गई है। यह बुकिंग कथा के समापन 19 मार्च तक के लिए की गई है।
---
गुजरात से आए 300 लोग पकाएंगे प्रसादी
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन के भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। रोजाना भोजन प्रसादी के लिए करीब 300 लोगों की टीम गुजरात से आई है जो श्रद्धालुओं के भोजन का इंतजाम करेगी। टेंट और अन्य सामान भी राजस्थान और गुजरात से ही आया है।
Published on:
09 Mar 2023 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
