
प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स- AI)
mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की गांव के ही लड़के के प्यार में इस कदर दीवानी हुई कि अपने ही चाचा को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया और प्रेमी संग भाग गई। जहर पीने के कारण चाचा की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज चल रहा है। नाबालिग लड़की के पिता का देहांत हो चुका है और चाचा की उसकी परवरिश कर रहा है।
घटना विदिशा जिले के त्योंदा इलाके के एक गांव की है। जहां रहने वाले 40 साल के युवक को उसकी ही नाबालिग भतीजी ने चाय में जहर मिलाकर पिला दिया। इसके बाद नाबालिग अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। नाबालिग लड़की की दादी ने बताया भतीजी के द्वारा ही जहर पिलाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह पहले भी गांव के ही युवक के साथ भागी थी। तब पुलिस ने उसे खोजा और घर छोड़ गई थी। इसके बाद 6 महीने तक सब ठीक रहा लेकिन अब फिर उसने ये हरकत कर डाली।
वहीं अस्पताल में इलाजरत पीड़ित चाचा ने बताया कि उनके बड़े भाई का देहांत हो चुका है और बड़े भाई के देहांत के बाद उसने उनकी बेटी को अपनी बेटी की तरह पाला। वो मुझसे ही थोड़ा डरती थी हम नहीं चाहते थे कि वह उस लड़के से शादी करे। इसलिए उस पर कुछ पांबदियां लगाई थी। पुलिस ने यह भी समझाया कि वह अभी बालिग नहीं है, लेकिन वह नहीं मानी।
Published on:
08 Jun 2025 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
