1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का गढ़ है शमशाबाद, दस चुनावों में सिर्फ एक बार जीती कांग्रेस

विदिशा जिले के ग्रामीण क्षेत्र बाहुल्य शमशाबाद विधानसभा सीट का उदय 1977 के चुनाव में हुआ। उस समय यह क्षेत्र पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र था, लेकिन अब इसमें शमशाबाद नगर परिषद के रूप में एक छोटा नगरीय क्षेत्र भी शामिल हो गया है। शमशाबाद और नटेरन तहसीलों के काफी हिस्से को जोड़कर बना यह विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ है।

2 min read
Google source verification
shamsabad.png

शमशाबाद विधानसभा सीट का उदय 1977 के चुनाव में हुआ

विदिशा जिले के ग्रामीण क्षेत्र बाहुल्य शमशाबाद विधानसभा सीट का उदय 1977 के चुनाव में हुआ। उस समय यह क्षेत्र पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र था, लेकिन अब इसमें शमशाबाद नगर परिषद के रूप में एक छोटा नगरीय क्षेत्र भी शामिल हो गया है। शमशाबाद और नटेरन तहसीलों के काफी हिस्से को जोड़कर बना यह विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ है।

अब तक का इतिहास कहता है कि यहां भाजपा का ही पलड़ा भारी रहा है। शमशाबाद में अब तक दस चुनाव हुए हैं और अब 11 वें चुनाव की तैयारी है। इन दस चुनावों में आठ बार भाजपा जीती है जबकि कांग्रेस सिर्फ एक बार जीती। यादव, मीणा बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में जनता पार्टी और भाजपा के उम्मीदवारों को 8 बार और कांग्रेस के उम्मीदवार को केवल एक बार ही जीत मिल सकी है।

शमशाबाद क्षेत्र से कांग्रेस के एकमात्र विधायक डॉ मेहताब सिंह यादव रहे हैं, जबकि अजेय भारत पार्टी से रुद्रप्रताप सिंह चुनाव जीते थे। दो बार प्रेमनारायण शर्मा और दो बार सूर्यप्रकाश मीणा को यहां से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में विधायक बनने का मौका मिला। इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से यहां का प्रत्याशी घोषित नहीं हो सका है, दोनों ही दलों में दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है और सबको उम्मीदें भी हैं।

यादव-मीणा बाहुल्य क्षेत्र
शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता यादव और मीणा जातियों के हैं। इनमें से प्रत्येक जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 19-20 हजार है। जबकि कुशवाह समाज के मतदाताओं की संख्या करीब 11 हजार और ब्राह्मण, रघुवंशी और राजपूत समाज के मतदाताओं की संख्या लगभग 10-10 हजार है।

क्षेत्र में 3 लाख 20962 मतदाता
शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की लगभग जनसंख्या 3 लाख 20 हजार 962 है। जबकि मतदाताओं की संख्या 2 लाख 687 है। इनमें से पुरुष मतदाता 1 लाख 4 हजार 998 और महिला मतदाता 95 हजार 687 हैं। थर्ड जेंडर मतदाता यहां केवल दो हैं।

शमशाबाद विधानसभा पूरी तरह कृषि आधारित क्षेत्र है। यहां शमशाबाद नगर परिषद को छोड़कर कोई नगरीय क्षेत्र नहीं है। सिंचाई के लिए संजय सागर और सगड़ परियोजनाओं के बाद से काफी राहत मिली है, लेकिन फिर भी नहरों से पानी मिलने, सहकारी समितियों से बीज, खाद आदि वितरण की समस्याओं को लेकर किसान परेशान रहते हैं।

कब कौन बना विधायक
1977- गिरीश चंद्र वर्मा जनता पार्टी
1980- बृजमोहन दास माहेश्वरी भाजपा
1985- डॉ मेहताब सिंह यादव-कांग्रेस
1990- प्रेमनारायण शर्मा-भाजपा
1993- प्रेमनारायण शर्मा-भाजपा
1998- रुद्रप्रताप सिंह-अजेय भारत पाटी
2003- राघवजी-भाजपा
2008- सूर्यप्रकाश मीणा- भाजपा
2013- सूर्यप्रकाश मीणा- भाजपा
2018- राजश्री सिंह- भाजपा

यह भी पढ़ें: मां के पेट में आधा किलो के पत्थर के साथ पल रहा था नवजात...