scriptएमपी पुलिस ने 1.05 करोड़ के 527 मोबाइल पकड़े, 4 राज्यों से की रिकवरी | MP Vidisha police seize 527 mobile worth Rs 1.05 crore recovered it from 4 states | Patrika News
विदिशा

एमपी पुलिस ने 1.05 करोड़ के 527 मोबाइल पकड़े, 4 राज्यों से की रिकवरी

Vidisha Police : पुलिस ने 40 दिनों के इस अभियान में 527 खोए या चोरी गए मोबाइल बरामद किए हैं। रिकवर हुए मोबाइलों की कीमत करीब 1.05 करोड़ बताई जा रही है।

विदिशाJun 10, 2025 / 12:51 pm

Faiz

Vidisha Police

एमपी पुलिस ने 1.05 करोड़ के 527 मोबाइल पकड़े (Photo Source- Patrika)

Vidisha Police : मध्य प्रदेश की विदिशा पुलिस को मिशन मोबाइल रिकवरी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 40 दिनों के इस अभियान के तहत 527 खोए या चोरी गए लोगों के मोबाइल बरामद किए हैं। रिकवर किए गए मोबाइलों की कुल कीमत करीब 1.05 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
विदिशा एसपी रोहित काशवानी के निर्देशन में सायबर सेल ने EMEI नंबर और CEIR पोर्टल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की। बरामद मोबाइल मध्य प्रदेश के भोपाल, रायसेन, सागर, गुना, अशोकनगर के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड से तक मिले हैं।

फरवरी में भी 310 मोबाइल लौटा चुकी पुलिस

इससे पहले फरवरी 2025 में भी पुलिस द्वारा 310 मोबाइल फोन लौटाए थे। इस बार बरामद मोबाइलों में से 82 मोबाइल आपराधिक मामलों में जब्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- राजा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला कबूलनामा, हत्या के वक्त सामने खड़ी सोनम चीखकर बोली- मार दो इसे

इन टीमों का रहा योगदान

अभियान में सायबर प्रभारी गौरव रघुवंशी, प्रधान आरक्षक पवन जैन और रोहित रैकवार समेत कई आरक्षकों की अहम भूमिका रही। कोतवाली, सिविल लाइन, बासौदा, सिरोंज, कुरवाई और लटेरी थानों की टीमों ने भी मोबाइल बरामदगी में योगदान दिया।

मोबाइल गुम होते ही दर्ज करें शिकायत

एसपी रोहित काशवानी के अनुसार, अभियान में उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि, मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत करें या सायबर हेल्पलाइन नंबर 7587637635 पर संपर्क करें। साथ ही, ceir.gov.in पोर्टल पर EMEI नंबर के
साथ रिपोर्ट दर्ज करें।

Hindi News / Vidisha / एमपी पुलिस ने 1.05 करोड़ के 527 मोबाइल पकड़े, 4 राज्यों से की रिकवरी

ट्रेंडिंग वीडियो