
VIDISHA में SCIENCE का महाकुंभ, वैज्ञानिक जुटेंगे, ब्रम्होस और इसरो के मॉडल भी दिखेंगे
विदिशा. मप्र काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा एसएटीआई के तत्वावधान में विदिशा में विज्ञान का महाकुंभ आयोजित हो रहा है। मार्च माह की 17, 18 और 19 तारीख को एसएटीआई में मप्र यंग साइंटिस्ट कांग्रेस तथा विज्ञान महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर यहां अत्याधुनिक शोधों पर आधारित प्रदर्शनी लगेगी जिसमें विख्यात ब्रम्होस मिसाइल सहित इसरो, न्यूक्लियर पॉवर कापोरेशन सहित अनेक नामी उद्योगों की तकनीक और मॉडल्स का प्रदर्शन और विशेषज्ञों द्वारा उनका विवरण दिया जाएगा। खास बात यह रहेगी कि इसमें इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के साथ ही जिले के अन्य महाविद्यालयों, विद्यालयों और जिज्ञासु लोग भी शामिल हो सकेंगे। इस आयोजन में देश के अनेक विश्वविद्यालयों के कुलपति, वैज्ञानिक भी शामिल हो रहे हैं।
---
16 से अधिक विषयों पर शोध पत्रएसएटीआई में इस आयोजन की जानकारी देते हुए मैपकॉस्ट के महानिदेशक डॉ अनिल कोठारी और एसएटीआई डायरेक्टर डॉ आरके पंडित ने बताया कि मप्र यंग साइंटिस्ट कांग्रेस के दौरान विज्ञान के 16 से अधिक विषयों में हो रही रिसर्च और उनके शोध पत्र मंगाए गए हैं, अभी तक 350 से अधिक रिसर्च पेपर आ चुके हैं। इनमें से श्रेष्ठ शोधपत्रों की प्रस्तुति होगी और फिर उन्हीं में से चयनित रिसर्च स्कॉलर को यंग साइंटिस्ट अवार्ड दिया जाएगा। इसमें 60 से अधिक विशेषज्ञ भी आएंगे साथ ही करीब दो सौ से ज्यादा वैज्ञानिकों के आने की उम्मीद है।
----
बहुत खास होगी प्रदर्शनी
डॉ कोठारी ने बताया कि इस मौके पर हम विज्ञान महोत्सव भी मना रहे हैं, जिसमें सबकी सहभागिता होगी क्योंकि विज्ञान केवल वैज्ञानिकों से नहीं बल्कि हर वर्ग से जुड़ा विषय है। इस मौके पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें देश की सर्वश्रेष्ठ तकनीक को प्रदर्शित करने का प्रयास है। इसमें ब्रम्होस मिसाइल का मॉडल प्रदर्शित होगा, इसरो और न्यूक्लियर पॉवश्की प्रदर्शनी लगेगी जिसमें वहां के विशेषज्ञों की टीम अपने वर्किंग मॉडल प्रदर्शित करेगी।
--
स्कूली बच्चों को सिखाएंगे विद्वान
विज्ञान महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और उनकी रुचि बढ़ाने की मंशा से वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों को विशेष विशेषज्ञों द्वारा तकनीक को आसान तरीके से समझाया जाएगा। यहां बच्चों से उनके आइडिया भी लेकर उन्हें मंच प्रदान करने का प्रयास है।
---
रोमांचक होगा नाइट स्काई वॉच
विज्ञान महोत्सव में नाइट स्काई वॉच का आयोजन भी होगा जो बच्चों तथा अन्य लोगों को रोमांचित करेगा। इसमें सक्षम दूरबीनों से लोग आकाशगंगा तथा अन्य रचनाओं को देख सकेंगे। चलित प्लेनेटोरियम के माध्यम से ये सब देखना अलग अनुभव होगा।
---
ये विदिशा के लिए गौरवपूर्ण आयोजन
एसएटीआई डायरेक्टर डॉ आरके पंडित ने कहा कि अभी तक विदिशा के छात्र छात्राएं ऐसे आयोजनों में भोपला-इंदौर या अन्य बड़े शहरों में जाते थे। लेकिन अब भोपाल-इंदौर जैसे शहरों के छात्र और खुद वैज्ञानिक विदिशा आ रहे हैं। इस आयोजन में कई नामी वैज्ञानिक, कुलपति आएंगे यह विदिशा के लिए गौरव की बात है। इस आयोजन का मुख्य मकसद आधुनिक शोधों पर फोकस करना और छोटे विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति माहौल बनाना है, क्योंकि विज्ञान के प्रति रुचि बढेगी ताे यकीनन तकनीक भी आगे बढ़ेगी।
Published on:
02 Mar 2023 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
