
जिले की इस समस्या के चलते एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली
विदिशा@अनिल सोनी की रिपोर्ट...
जिले को पॉलीथिन मुक्त करने तथा स्वच्छता का संदेश देने शनिवार को 14 एमपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने शहर में रैली निकाली। इस दौरान विद्यार्थी जोरदार नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
महाराणा प्रताप चौराहा पर शनिवार की सुबह शासकीय गल्र्स कॉलेज, सेंटमेरी कॉलेज, जैन कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेज के एनसीसी के कैडेट्स और पदाधिकारी एकत्रित हुए। जहां से रैली प्रारंभ हुई, जो दुर्गानगर पर जाकर समाप्त हुई।
इस दौरान कैडेट्स हाथों में तख्तियां रखे हुए थे। जिन पर अपना देश भी साफ हो इसमें हम सबका हाथ हो, हम सबका एक ही नारा साफ-सुथरा हो देश हमारा, आपकी सुरक्षा की चाबी आपके हाथ, हमारा उद्देश्य नहीं हों हादसे आदि श्लोगन लिखे हुए थे। सभी जोरदार नारेबाजी करते हुए लोगों को पॉलीथिन के दुष्परिणों के प्रति जागरूक करने के साथ ही शहर और देश को साफ-स्वच्छ रखने में अपना सहयोग करने और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरुक कर रहे थे। इस दौरान कर्नल वीपी सिंह और कैप्टन मंजू जैन आदि मौजूद रहे।
पॉलीथिन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया
रैली में मौजूद एनसीसी कैडेट ने पॉलीथिन से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। उन्होंने आम लोगों को समझाने की कोशिश की, कि पॉलीथिन किस तरह हमारे साथ साथ हमार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है। हम कम से कम प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही कागज के बैग उपयोग करने की सलाह दी।
पर्यावरण में जहर घोल रही पॉलीथिन
एनसीसी कैडेट ने बताया कि इसका प्रयोग सांस और त्वचा संबंधी रोगों के साथ ही कैंसर का खतरा भी बढ़ा रहा है। यह गर्भस्थ शिशु के विकास को भी रोक सकता है। पॉलिथीन को जलाने से निकले वाला धुआं ओजोन परत को नुकसान पहुंचा रहा है जो ग्लोबल वार्मिग का बड़ा कारण है। प्लास्टिक के ज्यादा संपर्क में रहने से लोगों के खून में थेलेट्स की मात्रा बढ़ जाती है। इससे गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशु का विकास रुक जाता है और प्रजनन अंगों को नुकसान पहुंचता है।
Published on:
28 Jul 2018 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
