
पथरिया। समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर खुले में रखा चना भीगा।
पथरिया। क्षेत्र में दोपहर को तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे कई पेड़ धराशायी हुए। एक पेड़ थाना परिसर में गिर गया, लेकिन इस दौरान वहां किसी के नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। वहीं कच्चे घरों की चादरें, छप्पर उड़ गए। वहीं खरीदी केंद्र पर खुले में रखी उपज जहां गीली हुई, वहीं बारिश के कारण केंद्र पर तुलाई नहीं हो सकी। ऐसे में चना लेकर केंद्र पहुंचे किसानों को खाली हाथ वापस होना पड़ा।
दोपहर एक बजे से आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरु हुई। विद्युत पोल गिर जाने से पूरे क्षेत्र में घंटों लाइट गुल रही। समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर रखा हुआ चना बारिश से भीग गया। खरीदी केंद्रों पर सोमवार से ही चने की तुलाई प्रारम्भ हुई थी। लेकिन बुधवार को उपज लेकर बड़ी संख्या में किसान केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन जोरदार बारिश के कारण कई केंद्रों पर तुलाई नहीं हो सकी और उन्हें खाली हाथ वापस होना पड़ा।
बारिश से उपज बचाने नहीं किए थे इंतजाम
पथरिया और मीठेपुर खरीदी केंद्रों पर बारिश से उपज बचाने के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। इस कारण खुले में रखीं उपज की बोरियां पानी में भीग गईं, जिससे चना खराब हो गया और शासन को काफी नुकसान होगा। मालूम हो कि समय पर परिवहन नहीं हो पाने के कारण हजारों बोरी चना तुलाई केंद्रों पर पड़ा है।
Published on:
10 Jun 2020 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
