8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज मुखर्जीनगर और बिट्ठलनगर क्षेत्र में सुबह से रहेगा विद्युत प्रदाय बंद

विदिशा। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आज रविवार को 11 केवीए मुखर्जीनगर फीडर, 11 केवीए बिट्ठलनगर फीडर के साथ ही 33 केवीए ब्रिटानिया फीडर के मेंटेनेस का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले मुखर्जीनगर, बिट्ठलनगर सहित कई क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
विदिशा। विद्युत वितरण कंपनी कर रही बारिश पूर्व विद्युत मेंटेनेंस कार्य।

विदिशा। विद्युत वितरण कंपनी कर रही बारिश पूर्व विद्युत मेंटेनेंस कार्य।

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार बिट्ठलनगर और मुखर्जीनगर फीडर के मेंटेनेंस के कार्य के चलते सुबह आठ से 10 बजे तक मुखर्जीनगर सेक्टर, एबीसी सांची रोड, बिट्ठल नगर, रंगई मंदिर के पास, नाना का बाग, शास्त्री नगर, अनुपम मेगा सिटी आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसी तरह ब्रिटानिया फीडर के मेंंटेनेंस का कार्य सुबह नौ से 12 बजे तक होगा। जिसके चलते ब्रिटानिया फीडर से संबंधित उपभोक्ता, एसएटीआई कॉलेज, कैप्सूल फैक्ट्री, जिला चिकित्सालय, अडानी फैक्ट्री, बीएसएनएल एक्सचेंज, वॉटर फिल्टर प्लांट, सुंदर डेयरी क्षेत्र, आरआर प्लास्टिक, करन एज्यूकेशन और चौपाल सागर आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय ठप रहेगा।

विद्युत कटौती बनी मुसीबत
विद्युत मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रतिदिन किसी न किसी फीडर के मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। वहीं कई क्षेत्रों में मेंटेेनेंस के तय समय से अधिक समय विद्युत कटौती किए जाने से नागरिक परेशान हैं। शनिवार को बक्सरिया आदि क्षेत्रों में सुबह साढ़े दस तक विद्युत कटौती की जाना थी, लेकिन लाइट ११ बजे आई। जिससे गर्मी में नागरिक परेशान नजर आए। इन दिनों नौतपा चल रहे हैं और तापमान में खूब बढ़ोत्तरी हो रही है। गर्मी के कारण हाल बेहाल हैं। ऐसे में असमय विद्युत कटौती सबसे ज्यादा मुसीबत का सबब बनी हुई है।