
,,
विदिशा. मध्यप्रदेश में बारिश की बेरूखी से परेशान लोग अब टोटकों का सहारा ले रहे हैं। जुलाई के भी 21 दिन बीत गए लेकिन बारिश नहीं हो रही है। पानी को लेकर चौतरफा त्राहि त्राहि मचना शुरू हो गई है। फसलें, बांध, नदी, तालाब सब सूखे हैं। लिहाजा अब लोगों के पास सिर्फ टोटकों का ही सहारा है। कहीं मेंढ़क-मेंढ़की की शादी कराई जा रही है तो कहीं किसी और तरीके से टोटका कर इंद्र भगवान को मनाने की कोशिश की जा रही है।
देखें वीडियो-
गधे पर सवार होकर निकले सरपंच
विदिशा जिले में भी मानसून की बेरूखी के बाद टोटकों का सहारा लिया जा रहा है। दो दिन पहले गुरारिया हवेली में मेंढ़क-मेंढ़की की शादी कराई गई वहीं रंगई गांव में अब सरपंच ने गधे पर सवार होकर गांव का चक्कर लगाया और गणेश मंदिर में जाकर बारिश के लिए अर्जी लगाई। दूल्हे की तरह सजे-धजे, गधे पर सवार और गाजे बाजे के साथ निकले सरपंच का गांव की महिलाओं ने टीका कर आरती उतारी।
गांव में दिखा उत्सवी माहौल
विदिशा से सटे गांव रंगई में उत्सवी माहौल था। पटेल बाबा के दरबार में पूजा हो रही थी और सरपंच सुशील वर्मा साफा बांधे, फूल मालाएं पहने और तिलक लगाकर दूल्हे की तरह तैयार थे। ढोल और शंख बजे रहे थे, पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन सहित ग्राम के प्रमुख लोग मौजूद थे और महिलाएं नारियल, दीपक और टीके की थाली हाथ में लिए खड़ीं थीं।
पटेल बाबा की पूजा के बाद सरपंच सुशील वर्मा गधे पर सवार हुए और फिर ढोल के साथ नाचते-गाते ग्रामीण गांव में निकल पड़े। घरों के बाहर महिलाएं हाथ में थाली लिए खड़ीं थीं, द्वार-द्वार पर महिलाओं और बुजुर्गों ने सरपंच का तिलक किया और आरती उतारकर मुंह मीठा कराया। गांव से होते हुए यह जुलूस बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचा जहां सरपंच ने भी खूब डांस किया। यहां गणेश भगवान की पूजा की गई और बारिश के लिए सरपंच सहित ग्रामीणों ने अर्जी लगाई।
देखें वीडियो-
Published on:
21 Jul 2021 07:33 pm

बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
