
विदिशा। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य दूसरे दिन मंगलवार को भी चलता रहा। इसके अलावा २४१ अभ्यर्थियों में से महज 16 का मेडिकल मंगलवार को हो सका। इस कारण अभ्यर्थी परेशान होते रहे। मालूम हो कि सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट में सुबह से ही आ गए थे। लेकिन भोपाल से सूची नहीं आ पाने के कारण वे परेशान होते रहे थे। इस कारण कुछ के ही दस्तावेजों का सत्यापन हो पाया था।
वहीं मंगलवार को भी कार्य पूरा नहीं हो पाने के कारण अब बुधवार को इनके दस्तावेजों के सत्यापन और मेडिकल का कार्य किया जाएगा। एडिशनल एसपी विनोद कुमार चौहान ने बताया कि कुल 16 अभ्यर्थियों का मेडिकल हो गया है और अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच का कार्य भी शाम तक चलता रहा। जो शेष रह गए हैं उनके दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल बुधवार को करवाया जाएगा।
पेंशनर्स ने मांगों के निराकरण के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन
वहीं दूसरी खबरों में मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आव्हान पर मंगलवार को जिलेभर के पेंशनर्स माधवगंज पर एकत्रित हुए और विभिन्न मांगों के निराकरण के लिए रैली के रूप में विधायक कल्याण सिंह दांगी के निवास पहुंचे और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद सभी रेली के रूप में शेरपुरा स्थित सीएम हाउस पहुंचे, जहां कार्यालय प्रतिनिधी सतीश सक्सेना को ज्ञापन सौंपा गया। माधवगंज पर सुबह जब पेंशनर्स एकत्रित हुए तो मांगों के निराकरण के लिए वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि मप्र विधानसभा में प्रस्तुत बजट में पेंशनर्स की पेंशन में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है। जो पेंशनर्स की आशाओं के अनुकूल नहीं थी। जिसके विरोध में ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। वहीं पेंशनर्स को केंद्र के समान सातवां वेतनमान जनवरी 2016 से नियम फार्मूला दर 2.57 अनुसार प्रदत्त की जाए।
न्यूनतम पारिवारिक पेंशन 9 हजार रूपए दिए जाने सहित शेष माहों की देय एरियर राशि का भुगतान किया जाए। रैली के रूप में सभी जोरदार नारेबाजी करते हुए जा रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।
Published on:
24 Apr 2018 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
