
विदिशा के शमशाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक राजश्री सिंह के पति रूद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा विधायक राजश्री सिंह के पति रूद्र प्रताप सिंह जो कि खुद पूर्व विधायक हैं किसी से अवैध उत्खनन के बदले रिश्वत मांगते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अवैध उत्खनन करने वाले से 25 हजार रुपए की डिमांड भी किसी कार्यक्रम में देने के लिए की है जो कि वीडियो में नजर आ रहा है। हालांकि इस वीडियो को लेकर रुद्र प्रताप सिंह का कहना है कि ये उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश है। पत्रिका डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
अवैध उत्खनन के बदले रिश्वत मांगने का आरोप
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रुद्र प्रताप सिंह एक कमरे में बैठे दिख रहे हैं और तभी उनके पास कुछ लोग पहुंचते हैं और उनमें से ही किसी ने इस वीडियो को बनाया है। वीडियो में रूद्रप्रताप सिंह से अवैध उत्खनन की इजाजत मांगते हुए शख्स को साफ सुना जा सकता है जिसके जवाब में रुद्रप्रताप रोजाना दो ट्रॉली की डिमांड रिश्वत के तौर पर करते हैं और बाकी जब सेटिंग करने की बात भी कहते हैं। इतना ही नहीं वो एक कार्यक्रम के लिए 25 हजार रुपए एडवांस जमा करने की बात कहते हुए भी सुनाई व दिखाई दे रहे हैं।
देखें वीडियो-
सफाई में कहा- ये किसी की साजिश
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व विधायक रुद्रप्रताप सिंह ने कहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पूर्णता असत्य है। इसे उनकी छवि धूमिल करने के लिए साजिश के तहत फैलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका मशीनरी का व्यवसाय है और मशीनरी किराए पर चलाने के लिए के लिए एडवांस पेमेंट लिया जाता है। उस वीडियो में उसी एडवांस पेमेंट की चर्चा की गई है। बाकी किसी भी प्रकार का उत्खनन करने के लिए आधिकारिक अनुमति लेना आवश्यक होता है। बस वही बात मैंने बोली है।
देखें वीडियो-
Published on:
11 Aug 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
