8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDISHA…तीन मंजिला मॉल में 15 करोड़ खर्च कर 50 करोड़ कमाने की तैयारी

नपा पुराने भवन की जगह बना रही पार्किंग और मॉल

2 min read
Google source verification
VIDISHA...तीन मंजिला मॉल में 15 करोड़ खर्च कर 50 करोड़ कमाने की तैयारी

VIDISHA...तीन मंजिला मॉल में 15 करोड़ खर्च कर 50 करोड़ कमाने की तैयारी

विदिशा. शहर में पार्किंग की मुख्य समस्या का अब समाधान निकालने पर जोर है। इसके लिए कोतवाली के पास वाले पुराने नपा भवन की जगह चिन्हित कर डीपीआर तैयार हो रहा है। यहां तीन मंजिला मॉल बनाकर भू तल पर वाहनों की पार्किंग का प्रबंध होगा, जहां बाजार के व्यापारी तथा ग्राहक भी अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। फिलहाल इस पूरे माल में करीब 15 करोड् का निर्माण खर्च अनुमानित है, लेकिन नगरपालिका इसे बेचकर करीब 50 करोड़ रूपए की एकमुश्त राशि नीलामी से प्राप्त करने की तैयारी में है।

पुराना नपा भवन करीब पांच साल से बेकार पड़ा है, इस जगह का उपयोग करने के लिए नगरपालिका लंबे समय से यहां पार्किंग और मॉल बनाने की तैयारी में थी। लेकिन अब यह काम शुरू हो रहा है। पूरे भवन और परिसर की करीब 40 हजार वर्गफीट जगह पर नगरपालिका तीन मंजिला मॉल बनाने की शुरुआत कर रही है। इसकी लागत करीब 15 करोड़ रुपए होने की संभावना है। जमीन करीब 40 हजार वर्गफीट है, जबकि तीन मंजिला निर्माण करीब 1 लाख वर्ग फीट में होना अनुमानित है। नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा की मानें तो मॉल के भूतल पर विस्तृत पार्किंग बनाई जाएगी, जिसमें क्षेत्र के व्यापारियों और बाजार में आने वाले लोगों के वाहन रखे जा सकेंगे। इससे बाजार में आए दिन लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि सावरकर बाल विहार के पास बने वेयरहाउस को भी पार्किंग के लिए तोड़ा गया था, लेकिन वहां पार्किंग या मॉल बनाने में पेंच है। दरअसल यह जमीन रिकार्ड में नगरपालिका की नहीं बल्कि नजूल की दर्ज होने से दिक्कत है। इसलिए अब पुराने नपा भवन को ढहाकर वहां तीन मंजिला मॉल बनाकर उसकी दुकानें बेचने की तैयारी हो रही है। जबकि पार्किग के लिए भी इसी के भू तल का उपयोग होगा।

वर्जन...

पुराने नगरपालिका भवन की जगह मॉल और पार्किंग बनाई जा रही है। डीपीआर तैयार हो रही है। उम्मीद है कि इसका निर्माण करीब 15 करोड़ से होगा और मॉल की दुकानें करीब 50 करोड़ तक बिक जाएंगी। इससे नपा की आय तो बढ़ेगी ही बाजार भी अच्छा विकसित होगा और पार्किंग की समस्या भी हल होगी।

-प्रीति शर्मा, नपाध्यक्ष विदिशा