19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Celeb fitness: शाम 7 बजे तक कर लेतीं डिनर, इंटरमिटेंट फास्टिंग से घटाया वजन

कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही अपने वजन घटाने का सीक्रेट शेयर किया है। मां बनने के बाद से उनका वजन काफी बढ़ गया था। पिछले 10 महीने में उन्होंने अपना वजन 15 किग्रा तक कम किया है। जानते हैं क्या है उनका सीक्रेट-

less than 1 minute read
Google source verification
Bharti Singh weight loss journey

Bharti Singh weight loss journey

कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही अपने वजन घटाने का सीक्रेट शेयर किया है। मां बनने के बाद से उनका वजन काफी बढ़ गया था। पिछले 10 महीने में उन्होंने अपना वजन 15 किग्रा तक कम किया है। जानते हैं क्या है उनका सीक्रेट-

ऐसे कम किया अपना वजन
भारती सिंह ने इंटरमिटेंट फास्टिंग को अपनाया है। इसमें वह पहला मील दोपहर 12 बजे लेती थीं और शाम को डिनर सात बजे से पहले कर लेती थीं। इस बीच में वे डाइट में लगभग सभी चीजें जैसे कि दाल, चावल, घी, मक्खन, आलू के परांठे आदि खाती थीं। लेकिन मात्रा नियंत्रित रखती थीं। इस दौरान वे जिम कम ही जाती थीं। लेकिन ब्रिस्क वॉक रोज करती थीं।

क्या है इंटरमिटेंट फास्टिंग

अगर कोई इसे अपनाता है तो उसे रोज 16 घंटे का उपवास रखना होता है और केवल 8 घंटे में ही खाने की छूट होती है। इस दौरान आप चाहें तो 2, 3, 4 बार भी डाइट ले सकते हैं। इसमें खाने के घंटे कम हैं इसलिए पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, विटामिन्स और खनिजों के साथ संतुलित आहार लेने की जरूरत होती है। इसमें सामान्य डाइट के साथ नट्स, सीड्स आदि ज्यादा लेना होता है। इंटरमिटेंट फास्टिंग में जंक फूड या ऑइली फूड नहीं खाना चाहिए। इनसे शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलेंगे। नुकसान हो सकता है।

कौन लोग नहीं कर सकते हैं
जिन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, गैस्ट्रिक की समस्या है ऐसे लोगों को इंटरमिटेंट फास्टिंग नहीं करनी चाहिए। इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है। अगर कोई मेडिकल कंडीशन है, गर्भवती हैं या फिर उम्र अधिक है तो इसे न अपनाएं। डॉक्टरी सलाह के बाद ही शुरू करें।