
Navjot Singh Sidhu weight loss
Navjot Singh Sidhu weight loss : पूर्व क्रिकेटर और मशहूर टीवी प्रेजेंटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने वजन में जबरदस्त बदलाव किया है। उन्होंने महज 5 महीनों में 33 किलो वजन कम कर लिया। इंस्टाग्राम पर अपने इस परिवर्तन की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "यह सब इच्छाशक्ति, संकल्प और अनुशासित आहार का परिणाम है।"
सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बताया कि उनकी फिटनेस जर्नी में प्राणायाम, वेट ट्रेनिंग और लंबी वॉक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आइए विस्तार से जानते हैं कि उन्होंने अपनी दिनचर्या में क्या बदलाव किए:
प्राणायाम योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें सांसों को नियंत्रित ढंग से लिया और छोड़ा जाता है। यह न केवल शरीर और मन को जोड़ने का कार्य करता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है।
प्राणायाम के फायदे:
फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है
तनाव कम होता है
वजन घटाने में मदद मिलती है
वेट ट्रेनिंग को मांसपेशियों को मजबूत बनाने और कैलोरी बर्न करने के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है।
वेट ट्रेनिंग के लाभ:
हड्डियों को मजबूत बनाती है
एनर्जी लेवल को बढ़ाती है
बढ़ती उम्र में मांसपेशियों की क्षति को रोकती है
सिद्धू ने अपनी फिटनेस जर्नी में हर दिन लंबी वॉक को अहमियत दी। तेज चलना न केवल वजन घटाने में मदद करता है, बल्कि हृदय स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है।
वॉक के फायदे:
अतिरिक्त कैलोरी बर्न करता है
पेट की चर्बी को कम करने में सहायक
शरीर को एक्टिव और फिट बनाए रखता है
फिटनेस की राह में सबसे अहम भूमिका डाइट की होती है। सिद्धू ने जंक फूड को छोड़कर हेल्दी और संतुलित आहार अपनाया।
स्वस्थ आहार के नियम:
प्राकृतिक और असंसाधित भोजन को प्राथमिकता दें
प्रोटीन से भरपूर भोजन करें
शक्कर और नमक का सेवन सीमित करें
फल, सब्जियां और हेल्दी फैट को आहार में शामिल करें
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने फॉलोअर्स को प्रेरित करते हुए लिखा, “असंभव कुछ भी नहीं है! अगर दृढ़ संकल्प और अनुशासन हो, तो कोई भी फिटनेस लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।''
अगर आप भी वजन घटाने की सोच रहे हैं, तो सिद्धू की फिटनेस जर्नी आपके लिए प्रेरणा बन सकती है। सही डाइट, नियमित व्यायाम और इच्छाशक्ति से कोई भी व्यक्ति स्वस्थ और फिट रह सकता है।
Updated on:
31 Jan 2025 12:54 pm
Published on:
31 Jan 2025 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allवेट लॉस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
