scriptजल्दी माेटापा घटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स | Reduce your weight fast in these easy ways | Patrika News

जल्दी माेटापा घटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

locationजयपुरPublished: Feb 03, 2019 06:54:35 pm

अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान है ताे इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ हेल्थी टिप्स भी अपना सकते हैं

weight loss fast

जल्दी माेटापा घटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान है ताे इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ हेल्थी टिप्स भी अपना सकते हैं जिनसे आप फिट और स्वस्थ दोनों रह सकते हैं। आइए जानें तेजी से वजन घटाने के कुछ आसान टिप्स :-
– तेजी से वजन घटाने के लिए जरूरी है कि आप एक्सरसाइज शुरू कर दें। शुरूआत में चाहे आप एक्सरसाइज कम करें लेकिन बाद में इसका समय बढ़ा दें।

– एक्स‍रसाइज से पहले आप वॉर्मअप करना न भूलें। इसमें आप बॉडी को स्ट्रैच कर सकते हैं, जंप कर सकते हैं या फिर टहल कर सकते हैं। इससे आपकी बॉडी में गर्माहट आ जाएगी फिर आप दौड़ने-उछलने-कूदने वाली एक्सरसाइज आराम से कर पाएंगे।
– एक्सरसाइज के समय अपने साथ पानी रखें जिससे आपको जल्दी थकान न हो और आपकी सांस न फूलें।

– आप सुबह उठकर प्रतिदिन खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीएं।
– जंकफूड और बाहर की चीजें चॉकलेट, केक, टॉफी, आइसक्रीम, कैंडी इत्यादि को बिल्कुल भी न खाएं।

– मिठाई आपकी पसंदीदा हो सकती हैं लेकिन तेजी से वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप मिठाई, चीनी, चीनीयुक्त खाद्य पदार्थ और नमक को बिल्कुल भूल जाएं या इनकी मात्रा कम कर दें।
– खाने में आप सब्जियों में आलू, अरबी, कचालू इत्यादि भी न खाएं और चावल भी मांड निकाल कर खाएं।

– खाना खाने के तुंरत बाद बैठे नहीं बल्कि कुछ देर टहलें, आपने यदि खाने के वक्‍त अतिरिक्‍त कैलोरी खाई भी है तो टहलने से वह बर्न हो जाएगी।खाना खत्म करने के लिए ओवर ईटिंग बिलकुल न करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो