13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sudden Weight Loss: बिना कुछ किए अगर घट रहा है वजन तो खतरे की है ये घंटी

Sudden Weight Loss: सीओपीडी यानि क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज, फेफड़ों की बीमारियों का एक ऐसा समूह है जिसमें इंसान को सांस लेने में परेशानी होती है।

3 min read
Google source verification
udden weight loss causes, अचानक वजन कम होना, unexplained weight loss causes, achanak vajan kam hone ke karan, achanak vajan ghatna, unintentional weight loss, health tips in hindi,

Sudden Weight Loss: बिना कुछ किए अगर घट रहा है वजन तो खतरे की है ये घंटी

असंतुलित खानपान और अस्त-व्यस्त दिनचर्या के कारण आजकल बहुत से लोग वजन बढ़ने से परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं जो खूब खाने-पीने के बाद भी अपना वजन नहीं बढ़ा पा रहे हैं और दुबलेपन से परेशान हैं। लेकिन अगर कुछ समय से आप ये नोटिस कर रहे हैं कि आपका वजन बेवजह ही घटता जा रहा है, तो ये आपके लिए एक गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। और आपको तुरंत अपने चिकित्सक को दिखाने की जरूरत है। तो आइए जानते हैं उन कारणों के बारे में जिनसे अचानक वजन घटने की समस्या पैदा हो सकती है...

1. तनाव के कारण
आजकल बहुत से लोगों ने अपनी जीवनशैली इस तरह की बना ली है कि कोई न कोई चिंता उन्हें सताती रहती है जो धीरे-धीरे डिप्रेशन में बदल जाती है। और इस तनाव का गलत असर न केवल आपके दिमाग पर होता है, बल्कि आपकी आदतों को भी प्रभावित करता है। तनाव के कारण आप निराश और चिड़चिड़े तो होते ही हैं, साथ ही आपके सोने, खाने-पीने का समय भी प्रभावित होता है। जो अचानक वजन घटने का कारण हो सकता है।

2. सीओपीडी से ग्रस्त व्यक्ति
सीओपीडी यानि क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज, फेफड़ों की बीमारियों का एक ऐसा समूह है जिसमें इंसान को सांस लेने में परेशानी होती है। क्योंकि इस बीमारी में आपके फेफड़ों तक हवा ले जाने वाली नली में सूजन आ जाती है। वहीं विशेषज्ञों के अनुसार इस बीमारी के आगे बढ़ने पर इंसान के वजन में ज्यादा कमी होने जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं।

3. हार्मोनल असंतुलन में
आपके अचानक घटते हुए वजन के पीछे हार्मोनल असंतुलन भी हो सकता है। जिससे आपको थकान, मसल्स कमजोर होना, खानपान में कमी, रक्तचाप से जुड़ी समस्याओं के साथ ही आपका वेट लॉस भी होने लगता है।

4. थाइरॉयड होने पर
थाइरॉयड ग्लैंड हॉर्मोन थाइरॉयड का निर्माण करते हैं जिससे आपके मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। जिससे आपकी पाचन क्रिया और आपके द्वारा कितनी जल्दी कैलोरी बर्न होती है इस बात का भी निर्धारण होता है। लेकिन यदि थाइरॉयड ग्लैंड ज्यादा मात्रा में थाइरॉयड का निर्माण करने लग जाए तो उस स्थिति में अचानक से आपका अधिक वजन घट सकता है।

(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

यह भी पढ़ें: बच्चों के मिट्टी खाने के पीछे आखिर क्या है वजह? जानिए कैसे छुड़ाएं ये आदत