
belly fat loss tips in hindi : To lose weight, increase the amount of vegetables and fiber in diet
To lose weight, increase the amount of vegetables and fiber in diet : त्योहारों के सीजन का अपना अलग ही मजा होता है। भारतीय त्योहारों पर स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं, लेकिन इन पकवानों को ज्यादा खाने से सेहत पर भी असर पड़ता है। वजन बढऩे (belly fat ) का भी डर रहता है। ऐसे में अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखें तो पकवान खाने के बावजूद वजन नहीं बढ़ेगा और आप फिट रह सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे त्योहारों पर भी रहें सेहतमंद।
- प्रियंका अग्रवाल, न्यूट्रिशनिस्ट, इंदौर
Belly fat loss tips in hindi
Drink lukewarm water गुनगुना पानी पीएं
सुबह उठकर हल्का गर्म पानी पीने की आदत डालें। इससे न सिर्फ पाचन सही होगा, बल्कि ये आपके शरीर में फैट बर्न (belly fat) करने का भी काम करेगा। आप चाहें तो इसमें जीरा/ अजवायन/ सौंफ/ मेथीदाना डालकर भी ले सकते हैं। इससे आपकी बॉडी डिटॉक्स होकर टॉक्सिन बाहर निकालती है। साथ ही शरीर में पानी की कमी न होने दें। 8-10 गिलास सादा पानी जरूर पीएं, ताकि आपका शरीर हाइड्रेट रहे।
यह भी पढ़े-Celeb fitness secrets : जानिए , बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के अल्ट्रा स्लिम लुक का राज
Light exercise हल्का-फुल्का व्यायाम
सुबह की सैर करें या बाजार जाना हो तो पैदल या साइकिल से जाएं। महिलाओं को यदि समय मिले तो रस्सी कूदें या योगा करें। इससे आपकी कैलोरी बर्न होगी।
पहले इन सभी चीजों की जरूरत नहीं पड़ती थी, क्योंकि लोग पहले बिना चप्पल-जूते के काफी समय तक रहते थे, जमीन पर बैठकर खाते थे, बिना चप्पल-जूते के रसोईघर में जाते थे।
यह भी पढ़े-जोड़ों में दर्द है तो अभी से यह शुरू कर दें इन चीजों का सेवन, सर्दियों में नहीं होगा दर्द
Keep These Tips in Mind इन टिप्स को ध्यान में रखें
Eat but less खाएं लेकिन कम
हममें से ज्यादातर लोग पेट भरने तक नहीं, बल्कि मन भरने तक खाते हैं। त्योहारों में यह ओवरईटिंग की वजह बनता है। अपनी प्लेट में उतना ही लें, जिससे आपका पेट भर जाए।
Eat more fiber फाइबर ज्यादा खाएं
डाइट में मौसमी सब्जियां-फल व फाइबर वाले भोजन (साबुत अनाज, दालें) की मात्रा बढ़ाएं। इनसे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता और बिना वजह कुछ नहीं खाते हैं।
यह भी पढ़े-इन 3 चीजों को टमाटर मिलाकर चेहरे पर लगाने से चमक उठेगी स्किन
eat homemade sweets घर का मीठा खाएं
बाजार में मिलने वाली कृत्रिम स्वीटनर या मीठे से बनने वाले खाद्य पदार्थ, कम कैलोरी वाली मिठाइयां खाने के बजाय घर पर बनी मिठाई खाना बेहतर है।
न दोहराने का नियम
कोई भी पकवान या व्यंजन दोहराना नहीं है। जैसे दिन में आपने गरिष्ठ भोजन खाया है तो रात में हल्का खाना जैसे सूप, खिचड़ी या दलिया खाएं।
Avoid liquid calories तरल कैलोरी से बचें
चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स, मॉकटेल से आपके शरीर में ज्यादा कैलोरी पहुंच जाती है। आप नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ ,ग्रीन टी, हर्बल चाय लें।
कोई भी एक चीज छोड़ें
ऐसा नियम बनाएं कि सप्ताह में एक दिन जैसे कि आज मैं तला हुआ खाना या फिर मीठा नहीं खाऊंगा।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
16 Aug 2023 01:38 pm
Published on:
16 Aug 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allवेट लॉस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
