22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: मौत मेरे घर का रास्ता भूल गई है, 181 साल से जिंदा है यह व्यक्ति

इस दौर में इंसान मुश्किल से 60-70 की उम्र तक जी पाता है। 70-80 की उम्र के बाद हर कोई बूजुर्ग अपनी मौत का इंतजार करता देखा जा सकता है और अपने आखिरी पलों के बारे में सोचने लगता है। लेकिन यहां तो वाकया ही उलट है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raghuveer singh

Apr 26, 2016

इस दौर में इंसान मुश्किल से 60-70 की उम्र तक जी पाता है। 70-80 की उम्र के बाद हर कोई बूजुर्ग अपनी मौत का इंतजार करता देखा जा सकता है और अपने आखिरी पलों के बारे में सोचने लगता है। लेकिन यहां तो वाकया ही उलट है।

हम आपकों बता रहे है ऐसे इंसान के बारे में जो पिछले 181 साल से जीवित है और अपनी मौत का इंतजार कर रहा है।

Read: बॉस देते है ऐसी सजा, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, तस्वीरें

जी हां वाराणसी में रहने वाले महाष्टा मुरासी नाम का यह शख्स पिछले कई सालों से मौत का इंतजार कर रहे है। मुरासी कहते है कि मौत मेरे घर का रास्ता भूल गई है। में मौत का इंतजार कर रहा हुं लेकिन वो आने का नाम ही नही ले रही।

Read: बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए बन गई Pornstar

मुरासी बताते हैं कि उनका जन्म जनवरी 1835 में बेंगलुरु में हुआ था। सन 1903 में मुरासी वाराणसी रहने आ गए और तभी से वे वाराणसी में रह रहे हैं।

Read: OMG: इन अजीबो-गरीब रिकॉर्ड्स के बारे में जरूर जानना चाहेंगे आप, तस्वीरें

उन्होंने 122 साल तक की उम्र तक एक मोची का काम किया। इस काम से मुरासी 1957 में रिटायर हुए। इनकी उम्र को देखते हुए लोग इन्हें दैवीय शक्ति बताते हैं।

महाष्टा मुरासी कई बार अधिकारियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी दिखा चुके हैं। कई बार उनका मेडिकल टेस्ट भी किया जा चुका है लेकिन उनकी वास्तविक उम्र को लेकर डॉक्टर अभी भी आशांकित हैं। डॉक्टर्स मुरासी को कुदरत का करिश्मा ही मान रहे है।

Video: