
Couple
नई दिल्ली। दुनिया में अपराधियों को कैद रखने के लिए कई जेल बनाई गईं हैं। जहां कैदी अपने किए की सजा भुगतते हैं। इनमें से कुछ जेल तो कैदियों ( prisoner ) को यातना देने के लिए मशहूर है वहीं कुछ जेल ऐसी है जिन्हें अपनी खास सुविधाओं के लिए जाना जाता हैं।
लेकिन ऐसी जेल कम ही होती ही जिनमें कैदियों को खुशनुमा लम्हें दिए जाएं। दरअसल मेक्सिको सिटी ( mexico city ) की जेलों ( jail ) में इस साल 475 शादियां हुईं। मेक्सिको की राजधानी की पेनिटेन्चरी बंदीगृह ने इस बारे में जानकारी मुहैया कराई।
एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक बयान में बताया कि पेनिटेन्चरी सिस्टम ने सिविल रजिस्ट्री के सामान्य प्रबंधन के समन्वय में इन शादियों की परमिशन दी। पेनिटेन्चरी सिस्टम के अंडरसेक्रेटरी हेजाएल रूइज ओर्तेगा ने कहा, "इस पहल से हम ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं, जो अपना परिवार बसाने की चाहत रखते हैं।
शादियों के अलावा, सिविल रजिस्ट्री ने स्वतंत्रता से वंचित व्यक्तियों को अपने बच्चों को बिना किसी शुल्क के पंजीकृत करने का अवसर दिया। जेलों के अंदर कराए गए सामूहिक विवाह के अभियानों ने शादीशुदा जोड़ों को बिना किसी खर्च के शादी करने और निशुल्क विवाह प्रमाण पत्र जारी किए जाने की खास सुविधा दी गई हैं।
Published on:
30 Dec 2019 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
