
अपनी दो साल की जिंदा बेटी के लिए कब्र खोद रहा है यह शख्स, जानिए ऐसी भी क्या है इस पिता की मजबूरी
नई दिल्ली। एक बच्चे का अपने मां-बाप से कैसा रिश्ता होता है इस बारे में शब्दों में बयां करना सम्भव नहीं है। इनमें भी सबसे खास होता है मां का अपने बेटे से रिश्ता और पिता का अपनी बेटी से। एक पिता अपनी बेटी के जितने करीब होता है उतना इस दुनिया में उसका कोई और नहीं होता। बाप और बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे खूबसूरत है।
आज हम आपको उस पिता के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी दो साल की बच्ची के बेहद करीब है, लेकिन इसके बावजूद अपनी जिंदा बच्ची का कब्र खोदने के लिए वह विवश है।
इस बात को सुनकर आपको भले ही अजीब लगे, लेकिन यह बिल्कुल सच है। हम यहां जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं वह चीन के सिचुआन का रहने वाला है। यह शख्स अपनी 2 साल की बेटी के लिए कब्र खोद रहा है।
हर रोज वह अपनी बेटी को यहां लेकर जाता है और उसके साथ इस कब्र में कुछ देर वक्त बिताता है। लोगों को भले ही यह अजीब लगे, लेकिन इसके पीछे उस पिता का ऐसा दर्द छिपा हुआ है जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते हैं।
बता दें इस शख्स का नाम झांग लियांग है। झांग ही वह व्यक्ति है जिसने अपनी बेटी के लिए कब्र खोदी है। ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि उनकी बेटी अब ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रहेगी।
हर पल इस पिता को अपनी बेटी के मौत का डर सताता रहता है। अपनी छोटी सी लाडली को वह रोज कब्र पर लेकर आते हैं और उसके साथ खुद भी वहां लेटे रहते हैं। झांग अपनी बेटी से कहता है कि यह जगह उसके खेलने के लिए है।
झांग ऐसा इसलिए करता है ताकि वह बेटी को उस कब्र से रूबरू करवा सके। ऐसा करने के पीछे झांग तर्क देते हुए कहते हैं, वह यह सब इस वजह से कर रहे हैं ताकि जब उस मासूम की मौत हो जाए, तो उसे इस जगह से डर ना लगे।
बता दें कि झांग की बेटी को थैलेसीमिया नाम की बीमारी है। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे शरीर में हीमोग्लबिन की कमी हो जाती है। झांग ने अपनी बेटी को बचाने का काफी प्रयास किया। ढेर सारे पैसे भी खर्च किए, लेकिन बात नहीं बनी।डॉक्टर्स ने जबाव दे दिया है कि अब वह ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रहेगी।
Published on:
28 Jul 2018 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
