17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक कुत्ता और कुछ गीले नोटों की तस्वीर हुई Viral, मालिक को लगा हज़ारों रुपए का चूना

मालिक के लेटर बॉक्स में रखा था नोटों से भरा लिफाफा भूखा कुत्ता चबा गया सारे नोट करीब 25 हज़ार रुपए एक दिन में हुए खर्च

less than 1 minute read
Google source verification
a dog ate 14 thousand cash from letterbox know what happened then

एक कुत्ता और कुछ गीले नोटों की तस्वीर हुई Viral, मालिक को लगा हज़ारों रुपए का चूना

नई दिल्ली। हाल ही में एक कुत्ते की तस्वीर सोशल मीडिया ( social media ) पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कुत्ता दिख रहा है जिसके पास कुछ अजीब स्थिति में नोट पड़े हैं। दरअसल, यह कुत्ता अपने मालिक के लेटर बॉक्स में रखे नोटों से भरे लिफाफे को चबा गया। मालिक के मुताबिक, उस लिफाफे में 160 पाउंड यानी लगभग 14 हज़ार 500 रुपए के नोट रखे थे। उम्र में करीबन 9 साल के ओज़ी ने लेटर बॉक्स से लिफाफा निकाला और निगल गया।

सिर पर बदमाशों ने किया था जानलेवा वार, होश में आया तो पूरी तरह से बदल चुकी थी इस शख्स की ज़िंदगी

यूके के नॉर्थ वेल्स में हुई इस घटना के बाद ओज़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ओज़ी के मालिक ने अपने कुत्ते की तस्वीर सोशल मीडिया साइट फेसबुक ( Facebook ) पर शेयर की है। इस फोटो पर उसने कैप्शन दिया है 'यह दिन मुझे महंगा पड़ गया है।'

श्रीलंकाई औरतों में अपनी मां को खोज रही है ये महिला, एक बर्थ सर्टिफिकेट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, खाने की तलाश में ओज़ी ने जब यह लिफाफा देखा तो उसने उसे ही अपना निवाला बना लिया। जब मालिक को पता चला तो वह ओज़ी को जानवरों के डॉक्टर के पास ले गए। इलाज के दौरान उसके पेट में मौजूद सारे नोटों को वोमिट के जरिए बाहर निकाला गया। बता दें कि ओज़ी के पैसे निगल जाने पर उसके मालिक को 160 पाउंड का चूना तो लगा ही साथ ही उसके इलाज में करीब 130 पाउंड यानी करीब 11 हज़ार रुपए और खर्च हुए।

एक ऐसा गांव जो है बेहद खूबसूरत लेकिन यहां नहीं रहता कोई इंसान, वजह बेहद हैरान करने वाली