
एक कुत्ता और कुछ गीले नोटों की तस्वीर हुई Viral, मालिक को लगा हज़ारों रुपए का चूना
नई दिल्ली। हाल ही में एक कुत्ते की तस्वीर सोशल मीडिया ( social media ) पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कुत्ता दिख रहा है जिसके पास कुछ अजीब स्थिति में नोट पड़े हैं। दरअसल, यह कुत्ता अपने मालिक के लेटर बॉक्स में रखे नोटों से भरे लिफाफे को चबा गया। मालिक के मुताबिक, उस लिफाफे में 160 पाउंड यानी लगभग 14 हज़ार 500 रुपए के नोट रखे थे। उम्र में करीबन 9 साल के ओज़ी ने लेटर बॉक्स से लिफाफा निकाला और निगल गया।
दरअसल, खाने की तलाश में ओज़ी ने जब यह लिफाफा देखा तो उसने उसे ही अपना निवाला बना लिया। जब मालिक को पता चला तो वह ओज़ी को जानवरों के डॉक्टर के पास ले गए। इलाज के दौरान उसके पेट में मौजूद सारे नोटों को वोमिट के जरिए बाहर निकाला गया। बता दें कि ओज़ी के पैसे निगल जाने पर उसके मालिक को 160 पाउंड का चूना तो लगा ही साथ ही उसके इलाज में करीब 130 पाउंड यानी करीब 11 हज़ार रुपए और खर्च हुए।
Published on:
04 May 2019 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
